अभावों में जी रही है प्रतिभाएं, मदद की आज भी दरकरार: बोहरा
राप्रावि मेघवालों की ढ़ाणी बाड़मेर आगोर में हुआ स्कूली पोशाकों का वितरण
बाड़मेर।
जैन धर्म के पावन पर्व पर्वाधिराज पर्युषण व अहिंसा के अवतार भगवान महावीर के सिद्धान्तों को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर जैन ब्रोदर्स की ओर से मिशन चिल्ड्रन वेलफेयर के तहत् मंगलवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेघवालों की ढ़ाणी रामनगर बाड़मेर आगोर के जरूरतमंद बच्चों को स्कूली पोशाकों का वितरण किया गया। जहां विद्यालय व स्थानीय ग्राीणें की ओर से अतिथियों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया ।
स्कूली पोशाकें वितरण कार्यक्रम शिक्षाविद् डाॅ. बंशीधर तातेड़ के मुख्य आतिथ्य, पूर्व सरपंच किशनाराम मेघवाल की अध्यक्षताए एसएमसी अध्यक्ष देवाराम मेघवाल, धारा संस्थान के निदेशक महेश पनपालिया, मिशन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन एवं व्यावसायी प्रकाशचन्द बोहरा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ ।
कार्यक्रम में मिशन संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि जिले की प्रतिभाएं आज भी अभावों में जी रही है, जिन्हें मदद की दरकार है । इन मासूम बच्चों के साथ नीयत ने कुछ ठीक नही किया होगा मगर उन्हें इन दिनों मदद की ज्यादा जरूरत है जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल बन सके ।
वहीं मुख्य अतिथि डा.ॅ बंशीधर तातेड ने बच्चों व ग्रामीणें को भगवान महावीर के अहिंसा व जीओ और जीने दो बात कहते हुए पढ़ाई करते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया । काय्रक्रम के दौरान विद्यालय के जरूरतमंद व पिछड़े तबके के बच्चों को स्कूली पोशाकों का वितरण किया जिसको पाकर बच्चों के चेहरे उल्लास से चमकने लगे । कार्यक्रम को पूर्व सरपंच किशनाराम मेघवाल, एसएमसी अध्यक्ष देवाराम मेघवाल, धारा संस्थान के निदेशक महेश पनपालिया सहित कई वक्ताओं ने बच्चों व ग्रामीणें को सम्बोधित किया ।
संस्था प्रधान मीना शुक्ला एवं पूर्व सरपंच किशनाराम मेघवाल ने जैन ब्रोदर्स व मिशन चिल्ड्रन वेलफेयर सोसायटी का धन्यवाद ज्ञापित किया । वहीं इस दौरान विद्यालय प्रांगण में मिशन की ओर से पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया ।
इस दौरान व्यवसायी गौतमचन्द भंसाली, कानट्रेक्टर पवन मालू, मुकेश मालू, भरत वड़ेरा, खेतमल तातेड़, कपिल सिंघवीं, अध्यापिका लक्ष्मी, हनुमानराम, चेलाराम, उतमाराम, सहित कई जैन युवा साथी, ग्रामीण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top