लाॅयन्स क्लब मालानी ने किया वृक्षारोपण
बाड़मेर 
स्वच्छ भारत मिषन अभियान के तहत लाॅयन्स क्लब मालानी दृारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय भैया- मुसलमानों की ढाणी रोहिली मे विद्यालय प्रागण में वृक्षारोपण व विद्यालय मे अध्ययनरत गरीब छात्र-छात्राओं के लिए पौषाके एवं पाठय सामग्री वितरण का कार्यक्रम रखा गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाष कोटडिया महामंत्री भारतीय जनता पार्टी बाडमेर ने बच्चों एवं ग्रामीण से बारिष के मौसम मे अधिक से अधिक संख्या मे वृक्षारोपण करने की बात कही उन्होने बताया कि वृक्ष अधिक होने से पर्यावरण स्वच्छ रहता है वृक्ष ही जीवन का आधार है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नानगाराम तहसीलदार बाडमेर ने बारीष के मौसम विद्यार्थियांे एवं ग्रामीणो को विभिन्न तरह दुर्घटनाओं से सावधानिया बरतने की जानकारिया दी गई एवं बच्चों को तालाब पानी से भरे गडडों से दूर रहने की सलाह दी । मालानी क्लब सचिव मूलचन्द्र चैधरी ने बालिका षिक्षा पर जोर देकर ग्रामीणों से आहवान् किया कि गांव की कोई भी बालिका षिक्षा सें वंचित नही रहे । वही खेती के इस मौसम मे अपने बच्चों को नियमित रुप से स्कूल मे भेजने की बात कही इस कार्यक्रम मे विषिश्ट अतिथि के रुप मे मालाणी क्लब के राजेष खत्री ,प्रोफेसर सम्पतराज जैन ,राकेष बोथरा ,रुपाराम सारण ,क्लब के पूर्व सचिव जी सी लखारा, सरपंच ग्राम पंचायत रोहिली ,पंचायत समिति सदस्य खातू ,रवि कुमार पटवारी रोहिली एवं फोटा खाॅं , मुसा खाॅ , सफी मोहम्मद ,यार मोहम्मद , जाम खान किस्तुराराम प्रजापत एवं विद्यालय प्रधानाध्यापक ष्योराम सैनी एवं कार्यक्रम का संचालन कर रहे एडवोकेट अलसाराम कुमावत ने मिलकर विद्यालय प्रागण मे वृक्षारोपण किया । 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top