अघोषित मोबाइल नेटवर्क समस्या का शीघ्र समाधान किया जाये - पूर्व सांसद चौधरी
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व सांसद हरीश चौधरी ने मंगलवार को सीमावर्ती क्षेत्र के दौरे के दौरान ग्रामीणों ने मोबाइल नेटवर्क की समस्या से अवगत करवाया। ग्रामीणों ने कहा कि सीमा क्षेत्र के गांवों में कम्पनियों द्वारा मोबाइल नेटवर्क नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में उन्हें भारी परेशानी हो रही है। जिला मुख्यालय से सौ डेढ़ किसी दूर बैठे लोगों के लिए सम्पर्क का माध्यम मोबाइल है और आपात स्थिति में उनकी लिए समस्या हो रहा है। पूर्व सांसद चैधरी ने दूरसंचार मंत्री से इस संबंध में पत्र लिखकर मांग की है अघोषित मोबाइल नेटवर्क की समस्या का शीघ्र समाधान किया जाय। और ग्रामीणों की बसावट तक मोबाइल नेटवर्क सुविधा प्रदान की जावे ताकि सुविधा मिल सके।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें