अनुशाान व सेवा का प्र्याय है स्काउट - गोदारा

पांच दिवसीय राज्यपुरस्कार स्काउट शिविर का हुआ आगाज
बाड़मेर 
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड़ जिला मुख्यालय बाड़मेर के तत्वाघान में मंगलवार की रोज स्थानीय राजकीय संस्कृृत माध्यमिक विद्यालय में पांच दिवसीय राज्यपुरस्कार स्काउट शिविर का उद्््घाटन समाज सेवी बालाराम गोदारा के मुख्य अतिथ्य व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी डंुगर दास खिची कि अध्यक्षता एवं उपजिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह राठौड़, विद्यालय प्रधानाध्यापक सुल्तान मीणा, प्रबन्धक महेश पब्लिक स्कुल सुरेश जाटोल के विशेष अतिथ्य में आयोजित हुआ।सी ओ गाइड ज्योति रानी महात्मा ने बताया की शिविर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा स्काउट ध्वजारोहण के साथ किया गया। इस पांच दिवसीय शिविर में कुल 175 स्काउट, रोवर स्काउटर सहित सहभागिता कर रहे है। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथी बालाराम गोदारा ने कहा की स्काउट अनुशाान व सेवा का प्र्याय है। स्काउटिंग से जुड़ा हर व्यक्ति समाज की नींव से जुड़ा हुआ होता है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी डंुगर दास खिची ने कहा की जीवन में सेवा भावना व मानव सेवा को उतारने के लिए स्काउटिंग ही सर्वोच्च रास्ता है।इसलिए अप सब भी अपने कर्तव्य को इमानदारी के साथ सेवा कार्य कर निभाए। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उपजिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह राठौड ने कहा की स्काउट राष्ट्र के प्रति पूर्ण वफादारी के साथ कार्य करता है।
वहीं इससे पूर्व अतिथियों का स्र्काफ पहनाकर किया गया शाब्दिक स्वागत स्थानीय संध सचिव त्रिलोका राम सेजू ने किया । शिविर प्रतिवेदन चुन्नी लाल मीणा ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अन्त में सीओ गाइड़ ज्योति रानी महात्मा ने धन्यवाद व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन हरिश जांगीड़ ने किया इस अवसर पर धर्मवीर धारीवाल दिपाराम, नारायण राम दूदाराम जयराम फताराम बगताराम शोभा बालास वीराराम आदि कई लोग मौजूद थे ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top