बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आडियो-वीडियो वॉल का शुभारंभ सोमवार को 
जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में स्थापित हुई ऑडियो-वीडियो वॉल
बाड़मेर, 13 अगस्त। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट मंे लगाई गई आडियो-वीडियो वाल का जिला कलक्टर सुधीर शर्मा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रातः 8.30 बजे शुभारंभ करेंगे। 
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की बजट घोषणा 2016-17 की पालना में प्रथम चरण में जिला मुख्यालय पर ऑडियो-वीडियो वॉल लगाई गई है। ऑडियो-वीडियो वॉल के माध्यम से आमजन को वित्तीय समावेशन का प्रशिक्षण सतत रूप से दिया जाएगा। उन्हांेने बताया कि ऑडियो-वीडियो वॉल के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस स्क्रीन के माध्यम से नागरिकों को पॉस मशीन के माध्यम से राशन वितरण की प्रक्रिया को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस इलेक्ट्रानिक स्क्रीन के जरिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नरेगा, छात्रवृत्ति का भुगतान बैंक बी.सी. एवं माइक्रो एटीएम धारक ई-मित्र के माध्यम से प्राप्त करने की सुविधा एवं आमजन को ई-मित्र सेवा केन्द्रों पर उपलब्ध सेवाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। यह ऑडियो-वीडियो वॉल पूर्णतया स्वचालित है। इसको सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग मुख्यालय जयपुर से नियंत्रित होगी। यह इलेक्ट्रानिक स्क्रीन प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चालू रहेगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top