आमजन को समस्या समाधान के जरिए अधिकाधिक राहत पहुंचाएंः शर्मा
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने रावतसर में जन सुनवाई एवं चवा में रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी।
बाड़मेर
जन सुनवाई एवं रात्रि चौपाल आयोजित करने के पीछे राज्य सरकार की मंशा है कि आमजन की अधिकाधिक समस्याआंे का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाए। इस दौरान जन कल्याणकारी योजनाआंे संबंधित जानकारी देकर उनको लाभांवित कराया जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को चवा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याआंे की सुनवाई करते हुए यह बात कही।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई के दौरान प्राप्त होने वाली समस्त समस्याआंे को यथाशीघ्र समाधान कर आमजन को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जाए। जिला कलक्टर शर्मा ने इस दौरान ग्रामीणांे से जागरूक होकर विकास योजनाआंे से लाभांवित होने एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण तथा उसकी उपयोगिता सुनिश्चित करने का आहवान किया। इससे पहले जिला कलक्टर ने रावतसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने चवा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गैस कनेक्शन एवं उज्ज्वला योजना से लाभांवित करवाने, बिजली के उपभोग से ज्यादा बिल आने, ई मित्र की ओर से मनमानी राशि वसूलने, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण, बकाया विद्युत् कनेक्शन करवाने,आदान अनुदान की राशि ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा भुगतान नही करने संबंधित विभिन्न प्रार्थना पत्र पेश किए गए। रात्रि चौपाल के दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, रावतसर सरपंच रतनलाल चौपड़ा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। इस दौरान विभागीय अधिकारियांे की ओर से पेंशन, भामाशाह, श्रमिक पंजीयन कार्ड समेत विभिन्न विभागीय योजनाआंे के बारे मंे जानकारी दी गई। इस दौरान जिला परिषद सदस्य नरसिंह कड़वासरा ने खरन्टिया लिफ्ट केनाल परियोजना का पानी चवा रावतसर तक पहुंचने पर सरकार का आभार जताया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top