राठौड़ का हुआ सम्मान
प्रदेश की 700 शाखाओं में से सर्वश्रेष्ठ रहने पर हुआ सम्मान
बाड़मेर 
मुंबई में राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक शाखा बाड़मेर के शाखा प्रबन्धक ओमसिंह राठौड़ लुणु को बेहतरीन कार्यों के लिए सम्मानित किया गया हैं। उनको यह सम्मान क्लब-100 करोड़ की उपलब्धि अर्जित करने के लिए प्रदान किया गया। बीते दिनों इसी उपलब्धि की वजह से बाड़मेर शाखा पहुँच कर बैंक अध्यक्ष द्वारा हौसलाफजाई की गई थी। वो राज्य के पहले बैंक शाखा प्रबन्धक हैं जिन्होंने यह सम्मान अपने नाम किया हैं। 
बाड़मेर के शाखा प्रबंधक ओमसिंह राठौड़ को मुम्बई के एक निजी होटल में आयोजित सम्मान समारोह में एस.पी. श्रीमाली, अध्यक्ष राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक, तेजावर एस.बी.आई. व दलवीर सिंह एस.बी.आई. लाईफ मुम्बई और नाबार्ड के प्रतिनधि अधिकारी के उपस्थिति सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में राठौड़ के द्वारा प्रदेश की राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंको की 700 शाखा में बाड़मेर शाखा में पद पर कार्यरत रहते हुए श्रेष्ठ कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में राठौड़ को 1 लाख रूपये नकद व एक लेपटॉप देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रीमाली ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि राठौड़ ने जिस तरह अपने क्षेत्र की शाखा में कार्यकुशलता से कार्य किये है वह अन्य शाखा प्रबंधकों के लिए प्रेरणा दायी रहेगा। उन्होंने इस मौके पर राठौड के बारे में बताया की बाड़मेर जैसे इलाके में ओम सिंह ने 100 करोड़ का व्यवसाय करके यह बता दिया है की इरादे मजबूत हो तो मंजिल तक पहुंचना मुश्किल नहीं होता |

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top