जूडो में बाड़मेर स्टेट चैम्पियन, 7 स्वर्ण सहित 17 पदकों के साथ सिरमोरबाड़मेेर
61 वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक/उच्च माध्यमिक जूडो खेलकूद प्रतियोगिता 22 से 27 अगस्त तक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महावीर नगर कोटा में सम्पन्न हुई। जूडो के दक्ष प्रशिक्षक खेमाराम चैधरी ने बताया कि बाड़मेर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 स्वर्ण, 2 रजत, 8 कास्य पदकों सहित कुल 17 पदक जीतकर चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया।इन पदकों में 6 स्वर्ण, 2 रजत, 4 कास्य पदक कुल 12 पदक राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सुथारों का तला ने जीत कर बाड़मेर की स्टेट चैम्पियनशिप कायम रखी।


इन्होनें मारी बाजी
छात्रा वर्ग प्रथम



17 वर्ष 40 किलो भारवर्ग में अनिता सुथारों का तला
17 वर्ष 44 किलो भारवर्ग में मीना सुथारों का तला
17 वर्ष 56 किलोभार वर्ग में टूगी सुथारों का तला
17 वर्ष 61 किलोभार वर्ग में भंवरी सुथारों का तला
19 वर्ष 61 किलोभार वर्ग में शांति सुथारो का तला


छात्रा वर्ग द्वितीय

17 वर्ष 48 किलोभार वर्ग में ज्योति सुथारोंकातला

छात्रा वर्गतृतीय

19 वर्ष 44 किलोभार वर्ग में लीला सुथारों का तला
19 वर्ष 52 किलोभारवर्गमेंअचलीसुथारोंकातला
19 वर्ष 56 किलोभारवर्गमेंपुरोंसुथारोंकातला
19 वर्ष प्लस 61 किलोभार वर्ग में मांगी सुथारों का तला

छात्र वर्गप्रथम
17 वर्ष 71 किलोभारवर्गमेंलक्ष्मणसिंहगरल
19 वर्ष 65 किलोभारवर्गमें धनसिंहसुथारोंकातला

छात्र वर्ग द्वितीय
19 वर्ष 71 किलोभार वर्ग में दिनेश कुमार सुथारों का तला


छात्र वर्ग तृतीय 17 वर्ष 40 किलोभार वर्ग में वीरमाराम खुडासा
17 वर्ष 55 किलोभार वर्ग में प्रेमंसिंह गरल
17 वर्ष 65 किलोभार वर्ग में चिमाराम खुडासा
19 वर्ष 50 किलोभार वर्ग में मुकेश कुमार स्टेशन रोड़ बाड़मेर

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top