माँ का दूध अमृत सामान – डॉ महेंद्र चौधरी 
बाड़मेर 
इंडियन अकादमी ऑफ़ पीडियाट्रिक्स शाखा बाड़मेर केयर्न इंडिया ,हेल्प एज इंडिया एवं लायंस क्लब बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत आयोजित होने वाले जागरूकता कार्यक्रम में आज स्थानीय किसान कन्या छात्रावास में छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा की माँ का दूध शिशु के लिए अमृत सामान होता हे.शिशु की रोगप्रतिरोधक छमता को बढाने , मस्तिस्क के सम्पूर्ण विकास,कुपोषण से बचाने,एवं सम्पूर्ण शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हे.कार्यक्रम में जिला अस्पताल के शिशुरोग विभागाध्यक्ष डॉ हरीश चोहान ने संबोधित करते हुए माँ को स्तनपान के फायदे बताते हुए कहा की प्रसूता को रक्तस्राव नहीं होता साथ हे बच्चेदानी एवं स्तन के कैंसर में बचाव होता हे,स्तनपान कराने से माँ का गर्भावस्था के दोरान जो अतिरिक्त वसा का संचय होता हे वो बड़ी ही आसानी से कम हो जाता हे.माँ का शारीरिक सोष्ठव भी बना रहता हे.कार्यक्रम के प्रारंभ में निबंध प्रतियोगिता का आयोजान किया गया जिसमे आशा जांगिड,ममता चौधरी , अमिया चौधरी ,अंतरी,पुरो चौधरी को पुरस्कार वार्डन अमृत कौर एवं श्री तोगाराम जी द्वारा प्रदान किया गया .कार्यक्रम में प्रस्नोतरी डॉ सुरेन्द्र सिंह सियोल के द्वारा आयोजित की गई जिसमे बालिकाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ,विजेताओ अमिया ,आशा,मानी,पारु ,मंजू,पावनी,लीला,पुरो,इन्दुबाला,भगवती,कमला को लायंस क्लब के दिनेश लुनिया एवं शेखर जी द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया.
स्थानीय नवजीवन हॉस्पिटल बाडमेर में डॉ पंकज अग्रवाल ने नव प्रसुताओ को स्तनपान से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी.जिसका फायदा निश्चित तोर पर हमारे समाज को होगा. इंडियन अकादमी ऑफ़ पीडियाट्रिक्स शाखा बाड़मेर] के चेयरमैन डॉ राज किशोर माहेश्वरी ने बताया की केयर्न इंडिया ,हेल्प एज इंडिया बाड़मेर के संयुक्त प्रयासों से आज विश्व स्तनपान सप्ताह का सफल आयोजान जिले भर में हो रहा हे.इससे आने वाली पीढिया और नवजात शिशुओ को एक बेहतर स्वाथ्य मिलेगा. स्वस्थ बाडमेर बनाने में यह कदम निश्चित तोर पर ऐतिहासिक होगा। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top