बाड़मेर कॉलेज में शोर-शराबे और तेज बारिश के बीच मतदान जारी

बाड़मेर. 
राजस्थान के बाड़मेर में पी जी कॉलेज सहित ज़िले भर के निजी व सरकारी महाविद्यालय में मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। वही शहर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय व एमबीसी गर्ल्स कॉलेज में छात्रों भारी शोर शराबे के बिच मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई हैं, वही पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर कड़े बदोबस्त कर रखे हैं! वहीँ पीजी कॉलेज व गर्ल्स कॉलेज के आगे सुबह से लंबी कतारें नजर आ रही हैं, प्रत्येक मतदाता बड़े उत्साह के साथ अपने मत का उपयोग कर रहे हैं! पीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए कुल 7 प्रत्याशी है मैदान अपना भाग्य आजमा रहे हैं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर रखे हैं, एएसपी सहित कई अधिकारी कानून व्यवस्था को लेकर मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए निर्देश दे रहे हैं पीजी कॉलेज में 2944 में अभी 11  बजे तक करीब 1598 मतदाताओं ने मतदान किया, लगभग 54.28  प्रतिशत हुआ मतदान हो गया हैं!

मतदान के बीच बारिश शुरू 

बाड़मेर शहर में जहा के तरह कॉलेज में मतदान चल रहा है वही दूसरी तरह करीब 11 बजे बारिश का दौर लगातार चौथे दिन भी जारी है। शहर में सुबह करीब 11 बजे तेज बारिश का दौर शुरू ह हुआ और करीब दस मिनट तेज बारिश के बाद हल्की बुदाबादी शुरू है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top