जैसलमेर जिला परिषद उप चुनाव मेें कॉग्रेस की  धवना धनदे 3433 मतों से विजयी
जैसलमेर।
जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 के 5 अगस्त को हुए उप चनाव की मतगणना रविवार , 7 अगस्त को अमर शहीद सागरमल गोपा सीनियर माध्यमिक वि़द्यालय जैसलमेर में सम्पन्न हुई। निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 के लिए हुई मतगणना में इण्डियन नेषनल कांग्रेस की प्रत्याषी धवना धनदे 3433 मतों से विजयी हुई। इण्डियन नेषनल कंाग्रेस के प्रत्याषी धवना धनदे को 5973 मत मिले एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याषी कुसुमलता को 2540 मत मिले।
रिटर्निंग अधिकारी ( जिला परिषद) (कलक्टर) मातादीन शर्मा ने विजयी प्रत्याषी धवना धनदे को निर्वाचन का प्रमाण-पत्र प्रदान किया एवं निर्वाचन की शपथ दिलायी। सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एडीएम) नखतदान बारहठ ने बताया कि कुल 8973 मत पड़े जिसमें से कुसुमलता को 2540 मत तथा धवना धनदे को 5973 वोट मिले। नोटा में 460 मत पड़े। सहायक रिटर्निंग अधिकारी बारहठ के निर्देषन में मतगणना पांच टेबलों पर चार राउण्ड में की गई। प्रथम राउण्ड में कुसुमलता को 615 व धवना धनदे को 1562 , द्वितीय राउण्ड में कुसुमलता को 759 व धवना धनदे को 1364 , तृतीय राउण्ड में कुसुमलता को 754 व धवना धनदे को 1559 तथा चतुर्थ राउण्ड में कुसुमलता को 412 व धवना धनदे को 1488 मत मिले।
विजयी प्रत्याषी धवना धनदे को जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल के साथ ही उनके शुभचिंतको ने विजयी होने पर माला पहनाई व हार्दिक बधाई दी।
सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ. बृजलाल मीणा ने मतगणना की राउण्डवार सूचना प्रदान की। वहीं तहसीलदार जैसलमेर पुखराज भार्गव ने मतगणना कार्य में सहयोग प्रदान किया और पुलिस उप अधीक्षक नरेन्द्र कुमार दवे ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top