बाड़मेर में सेना भर्ती रैली 29 सितंबर से
बाड़मेर।
बाड़मेर जिले मंे सेना भर्ती रैली का आयोजन 29 सितंबर से होगा। यह सेना भर्ती रैली सामान्य पद, सैनिक क्लर्क , एस.के.टी., सैनिक नर्सिंग अस्टिटेन्ट, सैनिक टेक्निकल और सैनिक ट्र्ेडमैन पदों के लिए होगी।

उन्हांेने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 सितंबर को जालोर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, सिरोही, जोधपुर जिले की लूणी, बिलाड़ा तहसील के साथ आउटसाइडर तथा डीएससी अभ्यर्थियों के लिए सेना भर्ती रैली का आयोजन होगा। इसी तरह 30 सितंबर को पाली जिले के साथ जोधपुर जिले की बालेसर तहसील के अभ्यर्थी, 01 अक्टूबर को जोधपुर जिले की शेरगढ़, ओसियां, तिवरी तहसील के अभ्यर्थी, 2 अक्टूबर को जोधपुर जिले की जोधपुर, भोपालगढ,लोहावट तहसील, 3 अक्टूबर को जोधपुर जिले की फलोदी, बावड़ी, पीपाड़ सिटी एवं बाप तहसील, 4 अक्टूबर को जैसलमेर जिले के साथ बाड़मेर जिले के चौहटन, सिणधरी, सिवाना, गुड़ामालानी, रामसर, बालोतरा, समदड़ी, गडरारोड़, सेड़वा तहसील, 5 अक्टूबर को बाड़मेर जिले की बाड़मेर, बायतू, पचपदरा,शिव, धोरीमन्ना एवं गिड़ा तहसील के अभ्यर्थी सेना भर्ती मंे शामिल हो सकेंगे। उन्हांेने बताया कि 6 से 10 अक्टूबर के मध्य अभ्यर्थियांे का शारीरिक परीक्षण होगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें