बाड़मेर में 22 परीक्षा केंद्रों पर 5244 परीक्षार्थी ने दी आरएएस की परीक्षा  
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2016 
बाड़मेर।
बाड़मेर जिले मंे राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2016 रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुई। जिला मुख्यालय पर 22 परीक्षा केन्द्रांे पर 5244 परीक्षार्थी शामिल हुए।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 22 परीक्षा केन्द्रांे पर 6464 मंे से 5244 परीक्षार्थियांे की उपस्थिति दर्ज की गई। जबकि 1220 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा मंे 81.13 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए। इस परीक्षा में नकल की रोकथाम के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे। परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9 बजे पहले से ही अभ्यर्थियों का पहुंचना शुरू हो गया था। परीक्षा केंद्रों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था और अभ्यर्थियों की तलाशी के बाद ही उनको परीक्षा केंद्रांे में प्रवेश दिया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियांे ने टीमांे ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रांे पर पहुंचकर व्यवस्थाआंे का जायजा लिया। साथ ही संबंधित परीक्षा केन्द्रांे के प्रभारियांे को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top