14 बीघा जमीन पर बनेगी जीरा मण्डी, खर्च होंगे 12 करोड़
बाड़मेर.
मुख्य मण्डी प्रांगण बाड़मेर में 14 बीघा भूमि में प्रस्तावित जीरा मण्डी में विभिन्न निर्माण कार्यों पर करीब 12 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव मण्डी समिति बाड़मेर की साधारण सभा में पारित किया।
मण्डी समिति की साधारण सभा गुरुवार को मण्डी अध्यक्ष नेनूदेवी बेनीवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रस्तावित जीरा मण्डी में कवरिंग, सीसी रोड, सेल्फ सपोर्टिंग सिस्टम रूफिंग बाउण्ड्री वॉल, कियोस्क सीवर लाइन, कैण्टीन, मसाला लेबोरट्री, लेबर शेड, कृषक व्यापारी सूचना केन्द्र आदि पर अनुमानित लागत 1135 लाख एवं चार बीघा में प्रस्तावित आंतरिक रोड, कियोस्क, वाहन पार्किंग आदि का निर्माण अनुमानित लागत 81.24 लाख की वित्तीय स्वीकृति का निर्णय पारित किया। 
बाड़मेर व धोरीमन्ना मण्डी परिसरों में व्यावसायिक दुकानों का निर्माण के लिए भूखण्ड चिह्नित किए जाएं। मुख्य मण्डी प्रांगण में दस भूखण्ड, धोरीमन्ना में 15 भूखण्ड एवं कियोस्क आवंटन करने का प्रस्ताव पारित किया।
धोरीमन्ना मण्डी चारदीवारी के लिए 43 लाख
उपमण्डी प्रांगण धोरीमन्ना में चारदीवारी मरम्मत व निर्माण के लिए 43.07 लाख रुपए स्वीकृत किए। वहीं लघु निर्माण कार्य के अंतर्गत चतुर्थ टाइप क्वाटर मरम्मत, मुख्य मंडी प्रांगण में स्पीड ब्रेकर, धोरीमन्ना किसान भवन में विभिन्न निर्माण के लिए दस लाख रुपए की स्वीकृति हुई।
शहीद स्मारक को दी जमीन
जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मुख्य मण्डी प्रांगण की आवासीय कॉलोनी में पास चाहरदीवारी पर लगभग 753 वर्गफीट भूमि शहीद स्मारक के लिए उपलब्ध करवाने का निर्णय राज्य सरकार की स्वीकृति अनुसार किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मण्डी सचिव डॉ. झब्बरसिंह, उपाध्यक्ष वीरचंद वडेरा, सदस्य हंसराज कोटडिय़ा, स्वरूपकंवर, पूराराम मेघवाल, वागाराम भील, मोहनलाल छाजेड़, छतरसिंह राठौड़, तगाराम शरीक हुए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top