विश्व युवा कौशल के दौरान रनफोरस्किल का आयोजन
जैसलमेर।
विष्व युवाकौषल दिवस के अवसर पर प्रातः 8ः30 बजे राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, जैसलमेर जेठवाईरोड़, गाॅधी काॅलोनी जैसलमेर से ’’रनफोरस्किल’’ का आयोजन किया गया आयोजन में पधारी मुख्य अतिथि श्रीमति कविता खत्री चेयरमैन नगर परिषद्, जैसलमेर द्वारा हरीझंड़ी दिखाकर रेली आरम्भ की गई। रन फोर स्किल में राजकिय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, जैसलमेर, जगतम्बा निजी औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, जैसलमेर व आर.एस.एल.डी.सी. एवं नेहरु युवा केन्द्र, जिला उद्योग केन्द्र तथा अन्य विभागो द्वारा भाग लिया गया। रन फोर स्किल का समापन गड़ीसर प्रोल प्रागंण मे मुख्य अतिथि श्रीमति कविता खत्री चेयरमैन नगर परिषद्, जैसलमेर, श्रीमान् जिला रोजगार अधिकारी भवानीप्रताप सिंह, आर.एस.एल.डी.सी. के प्रबन्धक मनुविजय जी व क्षैत्रीय प्रबन्धक संजय छगाणी, जगतम्बा निजी औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान प्राचार्य लीलाराम गेंवा, राजकिय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान प्राचार्य इन्द्राराम गेंवा व समुह अनुदेषक मनमोहन चैहान द्वारा संबोधित कर युवाओं को हुनर बढ़ाने हुनर को अपना रोजगार बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
विष्व युवा कौषल दिवस के कार्यक्रम की कड़ी में प्रातः 11ः00 बजे आयोजित कौषल प्रर्दषनी में प्रर्दषित चार्ट, माॅडल एवं औजार उपकरणो का विभिन्न व्यवसायो की कार्यषालाओ में अतिथियो ंद्वारा अवलोकन किया गया। तत्पष्चात् विष्व कौषल दिवस समारोह के मुख्य अथिति गिरिष व्यास पार्षद एवं श्रीमान् भवानी प्रताप सिंह जिला रोजगार अधिकारी द्वारा चार्ट माॅडल प्रतियोगिता के विजेताओ कोपारितोषिक दिए गये। मुख्य अतिथि गिरिष व्यास, प्रबन्धक आर.एस.एल.डी.सी. श्रीमान् मनु विजय व संस्थान के समुह अनुदषक श्रीमनमोहन चैहान व सेनानिवृत अनुदेषक मोटाराम जी ने अपने जीवन के अनुभव से छात्रों को सीख दी गई कि हुनर को अपनी पहचान बनाये जिससे आपको भविष्य में उन्नति प्रदान हो। समारोह में मंच का संचालन वरिष्ठ अनुर्देषक श्री सतीष पुरोहित द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के वरिष्ठ अनुदेषक श्री हरिओम प्रकाष दवे, पुरूषोत्तम जोषी, भूराराम सूथार व विकास दवे लिपिक, सुजान सिंह सलखा, सूरेन्द्र सिंह, देवी सिंह व नाथूराम, कैलाष ढन्जा उपस्थित थे। समस्त कार्यक्रम राजकिय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, जैसलमेर एवं राजस्थान कौषल एवं आजीविका निगम, जैसलमेर के तत्वाधान में सम्पन्न हुआ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top