बाड़मेर में आधी रात बाद बारिश का दौर शुरू, मौसम खुशगवार
बाड़मेर 
थार में पिछले लंबे इंतजार के बाद मौसम में एकाएक हुए परिवर्तन पर मंगलवार आधी रात के बाद शहर व जिले के कई भागों में वर्षा हुई। बुधवार को सुबह 11 बजे बूंदाबांदी शुरू हुई और सुबह से बादल छाये रहे।  मौसम में बढ़ी गर्मी व उमस पर एक पखवाड़े बाद हुई वर्षा पर किसानों व आमजन के चेहरे खुशी से खिल उठे। दो दिन से चल रही बूंदाबांदी ने मूसलाधार में बदल दिया है। 
मंगलवार आधी रात के बाद हुई तेज बारिश से सड़कों पर पानी फैल गया। शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के गांवों में भी आधी रात बाद अच्छी बारिश हुई। बारिश से मौसम खुशगवार हो गया। गौरतलब है कि इस बार अभी तक क्षेत्र में मानसून की दस्तक नहीं हो पाई थी। ऐसे में किसान मानसून को लेकर चिंतित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top