ग्राम पंचायत विकास नियोजन हेतु समयबद्व रूप से कार्य करने का आहवान
जैसलमेर 
 राजस्थान पंचातयी राज प्रषिक्षण विकेन्द्रित अभियान 2016-17 के अन्तर्गत सरपंचगण एवं ग्राम सेवकगण का तीन दिवसीय संयुक्त प्रषिक्षण के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में ग्राम पंचायत विकास नियोजन संबंधी विभागीय योजनाऐं एवं वित्तीय संसाधन के बारे में संदर्भवक्ता श्री मूलाराम मंगल पंचायत प्रसार अधिकारी ने जानकारी दी।
ग्राम पंचायत वार्षिक प्लान की समयबद्व स्वीकृति के तहत पंचायत समिति, जिला परिषद तथा प्रायोजना समिति की भूमिका के बारे में तेजाराम पंचायत प्रसार अधिकारी ने जानकारी दी।
रामेष्वर यादव सहायक कृषि अधिकारी ने कृषि विभाग से संबंधित कार्य एवं योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी दी।
सशक्त ग्राम पंचायत विकास योजना हेतु स्वयं सहायता समूहो व सामुदायिक संगठनो की जन भागीदारी बढाने हेतु जुडाव व योग के प्रचार प्रसार व योग कक्षाऐं प्रारम्भ करने हेतु चूनीलाल पंवार अध्यक्ष भारत स्वाभिमान एवं पतजंलि योग समिति जैसलमेर ने आहवान किया।
गोवर्धनदास देवपाल संदर्भव्यक्ति बीईईओ एसएसए ने पी.आर.ए./पी.एल.ए. तकनीक की जानकारी मोहनलाल मंगल ने सांसद एवं विधायक आदर्ष ग्राम योजना में चयनित पंचायतों /ग्रामों को माॅडल पंचायत के रूप में स्थापित करने हेतु सुझाव दिया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top