विदेशों में सहायता के साथ देश के वंचित क्षेत्रों को भी प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री से मांग
बाड़मेर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं बाड़मेर जैसलमेर पूर्व सांसद हरीश चौधरी ने प्रधानमंत्री से विदेशों में आर्थिक सहयोग देने के साथ ही देश के पिछड़े व वंचित क्षेत्रों को भी आवश्यकता अनुसार आर्थिक मदद दिये जाने की मांग की है। पूर्व सांसद हरीश चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में केन्या देश के आठ शहरों में पानी की व्यवस्था करने की घोषणा पर खुशी व्यक्त करते हुए लिखा है कि विश्व बिरादरी में दूसरे देशों की सहायता करना हमारा कर्तव्य है और हमारी संस्कृति का हिस्सा भी। इसके साथ ही पूर्व सांसद चैधरी ने बाड़मेर जैसलमेर जिलों के लिए महत्वपूर्ण चार नहरी पेयजल योजनाओं बाड़मेर लिफ्ट केनाल, पोकरण-फलसूण्ड-बालोतरा-सिवाणा पेयजल परियोजना, उम्मेदसागर-धवा-समदड़ी परियोजना, नर्मदा नहर परियोजनाओं का जिक्र करते हुए लिखा है कि राज्य की भाजपा सरकार के उदासीन रवैये के कारण ये योजनाएं पिछले दो वर्षों से ठप्प पड़ी है। उन्होंने लिखा कि इनमें कुछ स्वीकृत उप परियोजनाओं को राज्य की भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही निरस्त करने का भी कार्य किया है। 
पूर्व सांसद हरीश चौधरी ने पत्र में लिखा है कि भारत के बाहर कम विकसित देशों को सहयोग करने के साथ साथ बाड़मेर जैसलमेर जिले जो मरूस्थल का भाग है और सीमावर्ती क्षेत्र हैं, की आधारभूत पेयजल परियोजना को गति प्रदान करने के साथ ही ठप्प पड़ी परियोजनाओं को चालू करवाने में भी सहयोग किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री से राजस्थान सरकार को सीमावर्ती बाड़मेर जैसलमेर जिलों की उक्त महत्वपूर्ण पेयजल परियोजनाओं को गति देने के लिए निर्देशित करने एवं आवश्यक बजट जारी करवाने की मांग की।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top