बाड़मेर राहत कार्य अच्छे मानसून तक जारी रखने की मांग 
बाड़मेर।
पूर्व सांसद हरीश चैधरी ने अभाव संवत 2072 के दौरान राहत कार्यों को आगे जारी रखने की मांग की है। पूर्व सांसद हरीश चैधरी ने जिला कलक्टर बाड़मेर द्वारा दिनांक 15 जुलाई को जारी आदेश जिसमें जिले में पशु संरक्षण गतिविधियां एवं पेयजल परिवहन कार्य 15 जुलाई तक ही संचालित किये जाने के निर्देश सभी विभागों को दिये गये हैं, का हवाला देते हुए पूर्व सांसद ने कहा है कि जिले मंे अभी तक मानसून नहीं आया है और ना ही अभी वैसी कोई संभावना लग रही है। ऐसे में प्रशासन द्वारा राज्य सरकार के निर्देशों से 15 जुलाई को ही राहत गतिविधियां बंद करने के निर्देश देना उचित नहीं है। इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि राज्य सरकार धरातल की स्थिति जाने बिना ही निर्णय कर रही है और यहां के जनप्रतिनिधि जनहित की बात आगे नहीं कह पा रहे हैं। पूर्व सांसद ने कहा कि वर्षा नहीं होने से गांवों में चारे पानी का संकट है और पशु संरक्षण गतिविधियों एवं पेयजल परिवहन कार्य जारी रखे जाने की आवश्यकता है। पशुओं के खाने योग्य चारा भी एक दो बारिश के बाद हो पायेगा ऐेसे में अभी से पशु संरक्षण गतिविधियां बंद करने से ग्रामीणों के लिए दिक्कत हो जायेगी। पूर्व सांसद ने राज्य सरकार से मांग की है सहानुभूति पूर्वक विचार कर क्षेत्र में राहत गतिविधियां अच्छा मानसून आने तक जारी रखी जावे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top