बाड़मेर में चिकित्सा सेवाओ में पिछले चार साल में सुधार :- सेमुअल मोविंगजया
बाड़मेर। 
मगलवार को स्टेट हेड यूनिसेफ जयपुर सेमुअल मोविंगजया, हेल्थ स्पेस्लिस्ट डॉ अनिल अग्रवाल एवं डॉ अपूर्वा हेल्थ ऑफिसर यूनिसेफ जयपुर ने बाड़मेर जिले में चिकित्सा संस्थानों में दी जा रही सेवाओ का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दोरान जिला अस्पताल में प्रसव कक्ष, एसएनसीयु, एनबीएसयु, कुपोषण उपचार केन्द्र पर दी जा रही चिकित्सा सेवाओ का आंकलन किया गया | सेमुअल ने बताया की में इससे पूर्व बाड़मेर में चार वर्ष पहले आया था उस समय बाड़मेर में माँ एवं बच्चो के लिए चिकित्सा सेवाए सुद्रढ़ नही थी परन्तु आज मुझे यह ख़ुशी हो रही है की माँ एवं बच्चो के लिए जिला अस्पताल में आवश्यक सुविधाए उपलब्ध है | सेमुअल ने बताया की प्रसव कक्ष में कार्यरत कर्मचारी अपने कार्य के प्रति निष्ठा भाव रखने वाले है, एवं कार्य को जिम्मेदारी से कर रहे है, तथा लोगो का चिकित्सा संस्थानो पर लाभ लेने के लिए रुझान बढ़ा है एवं जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओ को और बेहतर करने के लिए यूनिसेफ टीम सहयोग प्रदान करेंगी | इसके पश्चात जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर का निरिक्षण किया गया जहा पर नर्सिंग स्टुडेंट से चर्चा करते हुये बताया की आप कर्तव्य निष्ठा से अपनी सेवाये आमजन को देवे | प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भाड़का के निरिक्षण के दोरान सुचारू पाई गई व्यवस्थाओ एवं कोचुमोल एलएचवी द्वारा दी जा रही सेवाओ से सेमुअल प्रसन्न हुये | निरिक्षण के दोरान डॉ मुकेश गर्ग, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, क्षितिज गोरांग, रवि गुप्ता आदि उपस्थित रहे | राकेश भाटी ने बताया की यूनिसेफ टीम जिले में दो दिन निरिक्षण के दोरान बुधवार को बालोतरा एवं सिवाना में जायेगी |

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top