उर्जा दिवस पर ली बेहतर सुविधा देने की शपथ
बाड़मेर।
राज्य सरकार द्वारा 19 जुलाई मंगलवार को उर्जा दिवस के रूप में मनाए जाने के निर्देश पर मंगलवार को बाड़मेर जिले के डिस्काॅम कर्मचारियों ने शपथ ली।
यह जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता गोपाराम सिरवी ने बताया कि आज ही के दिन बिजली कंपनियों का गठन हुआ था, इसी दिन को उर्जा दिवस के रूप मंे मनाया जाता हैं। सरकार एवं निगम से मिले निर्देशों की पालना मंे मंगलवार को बाड़मेर जिले के वृत, खंड एवं उपखण्ड कार्यालयों मंे विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने की शपथ दिलाई गई। मंगलवार को सुबह 11 बजे सभी कर्मचारी एवं अधिकारी वृत कार्यालय में एकत्रित होकर शपथ ली। इसी समय मंे खंड एवं उपखंड कार्यालय के कर्मचारियों ने भी शपथ ली। 
बेहतर सेवा देने की ली शपथ
उर्जा दिवस पर बेहतर सेवाओं के लिए निगम स्तर पर शपथ के लिए निर्धारित प्रपत्र बनाकर भेजा गया। इसमंे उपभोक्ताओं को सुरक्षित एवं निर्बाध आपूर्ति, दुर्घटनाओं को रोकने, बिजली चोरी पर अंकुश लगाने की शपथ ली। सिरवी ने सभी कर्मचारियों से आव्हान किया कि वह इस शपथ को फोरी तोर पर ना लेकर इसे मन से इसकी पालना करते हुए विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति देने एवं उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने का आव्हान किया। इस अवसर लेखाधिकारी गुमानसिंह चैहान, अधिशाषी अभियंता अश्विनी कुमार जैन, फीडर मैनेजर कैलाश कुमार, मुकेश छाजेड़, जेठाराम शर्मा, तृप्ति शर्मा, धीरज खत्री, चैनाराम, बंशीधर पंवार, पोपटमल, अमित कुमार, तनसुख पालीवाल, रमेश पंवार, अजीत कुमार, अरूण कुमार, मांगु खां, चुनाराम, लिखमाराम, नगाराम, जगदीश बोस, हेमंत कुमार, विजय कुमार, सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top