गुरु पूर्णिमा पर गुरुओ का किया सम्मान, लगाए पौधे 
बाड़मेर 
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर लायन क्लब बाड़मेर और श्योर संस्थान दवारा श्री सत्यसाईं अंध एवं मुकबघिर विद्यालय में 100 पोधो का पौधारोपण कर वहा के सभी अध्यापको व विद्यार्थियो को उनके संरक्षण और उनका विकास करने की जिम्मेदारी दी। 
लायंस क्लब बाड़मेर दवारा श्री सत्यसाईं अंध एवं मुकबघिर विद्यालय के सभी विधार्थियो को बिस्कीट बाटे गए एवम् गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर लायन क्लब बाड़मेर दवारा श्री सत्यसाईं अंध एवं मुकबघिर विद्यालय के सभी अध्यापको को साल भेट कर उनका बहुमान किया गया |
क्लब अध्यश दिनेश लुणिया ने अपने अभिभाषण में पेड़ो का आज के पर्यावरण में महत्व को बताते हुए आगे भी इसी तरह अलग अलग स्थानो पर क्लब दवारा पौधारोपण के कार्यक्रम किये जाने की बात कही
एवम् अन्त में उन्होंने श्री सत्यसाईं अंध एवं मुकबघिर विद्यालय में लायंस क्लब बाड़मेर वाटिका के निर्माण की घोषणा की|
कार्यक्रम में श्योर संस्थान की अध्यक्ष लता जी कछवाह, मुख्य अतिथि जेठमल जैन वकील , सेक्रेटरी शेखर, कैशियर डॉ केतन पंचाल, जीतेन्द्र बंसल, हितेश बिंदल, सुबोध शर्मा, ललित छाजेड़, प्रवीण तापड़िया, अशोक जी डागा, डॉ प्रदीप पगारिया एवम् श्योर संस्थान के सुनील कुमार, हनुमान, गणेश केला, शशि कुमार और श्री सत्यसाईं अंध एवं मुकबघिर विद्यालय के प्रिंसिपल धर्मपाल, गौरव कुमार, सुनील कुमार, राजेश, बजारीलाल , भाना राम , लोकेश कुमार , अनिल शर्मा, सज्जन कुमार, सत्यनारायण , बाबूलाल चौधरी इत्यादि अध्यापक उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top