फिल्मी पर्दे पर थार के युवा के लिए सुनहरा अवसर : दाधीच
बाड़मेर।
फिल्मी पर्दे पर बाड़मेर के युवाओ के लिए सुनहरा भविष्य इंतजार कर रहा हैं। इंसान अपने भीतर छूपी प्रतिभा निखार कर आगे बढ़े तो उसे कामयाबी को चूमने से कोई रोक नहीं सकता। और फिर बाड़मेर की धरती पर हीरों की कोई कमी नही हैं। स्टार एक्टींग एकेडमी के माध्यम से अपनी कला जिज्ञासा को निखार कर युवा फिल्मी पर्दे पर अपनी किस्मत को आजमाए। यह बात स्टार एक्टिंग एकेडमी के शुभारम्भ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बाड़मेर जिला परिषद एडीपीसी सुरेश कुमार दाधीच ने कही। दाधीच ने कहा कि इस तरह की संस्थान अगर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनउपयोगी योजनाओं पर कार्य करते हुए प्रचार प्रसार में सहयोग करे तो सरकार भी इनके प्रोजेक्ट को सहयोग कर सकेगी। इस अवसर पर बम्बई से आए फिल्म डायरेक्टर जुगल के नायक ने कहा की नाईन वंडर्स एंटरटेनमेंट के सहयोग से चलाए जा रहे स्टार एक्टिंग एकेडमी में एक्टिंग सीखने वाले सभी कलाकारों को नाईन वंडर्स एंटरटेनमेंट के प्रोजेक्टस् में कार्य करने का मौका दिया जाएगा। इस अवसर पर उदयपुर की फिल्म कलाकार व गजबण फिल्म की को-प्रोड्यूसर शौभा शर्मा ने कहा कि महिला कलाकार के बगैर कोई भी पटकथा पूर्ण नही होती हैं,चूंकि हर पटकथा में महिला किरदार अपनी अलग छवी पेश करता हैं जो फिल्म की
कहानी में जान डालने का काम करती है। बाड़मेर में भी महिला कलाकारों को इस एक्टिंग क्लास से जुड़ कर फिल्मी पर्दे पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रतिभा को उजागर करना चाहिए। इस अवसर पर जोधपुर रंगमंच से जुडकर कई फिल्मों में काम कर चुकी सुमन शर्मा ने बताया कि उन्होने फौजी की फैमिली फिल्म में काशी की मां की भूमिका निभाई हैं,, महिला किरदार के रूप में इस तरह की भूमिका निभाने का अवसर बाड़मेर की महिला कलाकार को भी मिल रहा हैं, इसलिए बाड़मेर की महिला कलाकार को अपनी एक्टिंग को निखार कर फिल्मी पर्दे की और रूख करना चाहिए। लाली फिल्म प्रोड्यूसर अक्षयदान बारहट ने कहा कि बाड़मेर की अपनी अलग पहचान हैं यहां कलाकारों की कोई कमी हैं, अगर यहां का कलाकार अपनी कला को निखार कर आगे बढ़े तो उनके लिए फिल्मी दुनिया में बहूत से अवसर हैं। और यह अवसर एक्टिंग क्लास को ज्वाइन करने से और भी आसानी से मिल जाते हैं। स्टार एक्टिंग एकेडमी के संचालक भगवान आकोड़ा ने इस अवसर पर अतिथियो का आभार जताते हुए कहा कि बाड़मेर के युवाओं में छीपे कला और कलाकार को एक मंच के माध्यम से निखारते हुए फिल्मी पर्दे तक पहूंचाने का जिम्मा इस एकेडमी ने उठाया हैं। इस एकेडमी से जुड़कर एक्टिंग सीखने वाले हर युवा को नाईन वंडर्स एंटरटेनमेंट के प्रोजेक्ट मे काम करने का अवसर दिया जाएगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top