प्राध्यापक स्कूली शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हुए 81 फीसदी अभ्यर्थी
बाड़मेर।
प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा रविवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 22 परीक्षा केन्द्रांे पर आयोजित हुई। इस परीक्षा मंे 81 .40 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा मंे प्रथम दिन 6539 मंे 5323 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। वहीं 1216 अभ्यर्थी परीक्षा मंे शामिल नहीं हुए। परीक्षा के आयोजन के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल इंतजाम किए गए। राजकीय महाविद्यालय मंे एक फर्जी परीक्षार्थी भी पकड़ा गया। इस संबंध मंे कोतवाली पुलिस स्टेशन मंे प्रकरण पंजीबद्व किया गया है। रविवार को परीक्षा के दौरान प्रशासन एवं पुलिस के उड़नदस्ते लगातार परीक्षा केन्द्रांे का आकस्मिक निरीक्षण करते रहे। इधर, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि 20 से 27 जुलाई तक विभिन्न विषयांे की प्रथम पारी मंे प्रातः 9 से 12 बजे एवं द्वितीय पारी मंे दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार परीक्षार्थियांे को प्रत्येक विषय के लिए अलग-अलग प्रवेश पत्र भी डाउनलोड करना होगा। उस पर अपना रंगीन फोटो चस्पा करके परीक्षा के दौरान लाना होगा। उन्हांेने बताया कि परीक्षा आयोजन के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल इंतजाम किए गए है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top