बेरोजगार युवाओ को गुर सिखाएगी लोक कल्याण सस्थान
माधुसिंह गोरा
बाड़मेर
लोक कल्याण सस्थान बायतु ने टाटा ट्रस्ट व एलएनटी के साथ में एक गठजोड़ किया है जिसमे बाड़मेर जिले के तीसरी कक्षा से 12वीं तक के पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओ को अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिषण प्रदान कर रोजगार से जोड़ना प्रस्तावित है। इस निःशुल्क प्रक्षिषण में आने जाने का भत्ता ,रहने व खाने का भी निशुल्क व्यवस्था रहेगी।  प्रशिषण प्राप्त युवाओ को 7हजार से 15हजार तक के तत्कालीन वेतन पर रोजगार मुहैया करवाया जाएगा,इसके तहत लोक कल्याण सस्थान ने आवेदन व काउंसलिंग के लिए निम्न दिनांक वार शिविरो का आयोजन रखा है। 
आवेदन शिविर 18जुलाई से 24 तक 
अकदड़ा-18, पनावड़ा-19, कानोड़20, कोलू21, सवाउ मूलराज 22,बाटाडू 23,बायतु मुख्यालय पर 24को आयोजित किए जाएंगे!
सस्था सचिव भंवरलाल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बेरोजगार युवाओ को रोजगार दिलाने हेतु इससे एक अभियान का आगाज किया है जो अगले 3साल तक 10हजार बेरोजगार युवाओ को लक्षित होगा,इस अवसर का अधिक से अधिक फायदा उठाने का आग्रह किया !24जुलाई को बायतु लोक कल्याण सस्थान कार्यालय में मेघा शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमे जिले भर के युवा भाग लेंगे !जिसकी मात्र 5रुपए आवेदन शुल्क लिया जाएगा !

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top