बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश देगी लघु फिल्म लाली
बाड़मेर।
बेटियो की भ्रूण हत्या एवं बाल विवाह रोकने तथा शिक्षा से जोड़ने का संदेश देने के लिए 9 वंडर्स इंटरटेनमेंट लघु फिल्म लाली बनाएगी। इसकी शुटिंग की शुरूआत रविवार शाम को भादरेश गांव में होगी।
लघु फिल्म लाली के निर्माता अक्षयदान बारहठ ने बताया कि बेटियांे को बचाने एवं शिक्षा से जोड़ने का संदेश देने के लिए 9 वंडर्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म लाली का निर्माण कराया जा रहा है। इस फिल्म के निर्देशक जुगल के नायक, हेड टेक्नीशियन जीत भदोरिया एवं कलाकार अश्मिता मीणा, भगवान आकोड़ा तथा मनीषा बेदी है। इस लघु फिल्म का फिल्मांकन बाड़मेर जिले के विभिन्न स्थानांे पर आगामी एक माह तक चलेगा। इससे पहले 9 वंडर्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले के कई फिल्मांे का निर्माण हो चुका है। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर एक रिसोर्ट मंे आयोजित प्रेस कांफ्रेस के दौरान फिल्म के निर्माता अक्षयदान बारहठ ने बताया कि इस फिल्म का बाड़मेर मंे फिल्मांकन करने के साथ करने के साथ स्थानीय परिपेक्ष्य मंे आमजन को यह संदेश देने का प्रयास किया जाएगा कि बेटियांे किसी भी सूरत मंे किसी से कम नहीं है। उन्हांेने समय समय पर देश मंे महत्वपूर्ण पदांे पर कार्य करते हुए समाज को नई दिशा देने का काम किया है। मौजूदा समय मंे देश के बोर्डर पर भी बेटियां तैनात होकर सरहद की हिफाजत मंे जुटी है। उन्हांेने बताया कि यह लघु फिल्म बेटियांे को बचाने एवं शिक्षा से जोड़ने मंे महत्वपूर्ण कड़ी की भूमिका निभाएगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top