बाड़मेर ग्रीष्मकालीन संस्कार शिविर के लिए दल का रवाना 
बाड़मेर 
शनिवार को सांय मालानी एक्सप्रेस से किसान बोर्डिंग हाउस संस्थान बाड़मेर के 45 बालक एवं 45 बालिकाऐं संस्कार एवं प्रोत्साहन शिविर में प्रतिभागी के रूप में जो कि नई दिल्ली के महाराजा सूरजमल फाउडेशन द्वारा आयोजित हो रहा है उसमें आज संस्थान अध्यक्ष बंलवतसिंह चौधरी के नेतृत्व में रवाना हुआ। यह शिविर आवासीय 15 दिन तक चलेगा। उन्होंने विघार्थियों को शुभकामनाऐं दी। 
संस्थान के कोषाध्यक्ष तोगाराम गोदारा ने बताया कि उक्त फाउण्डेशन द्वारा इस प्रकार के शिविर प्रतिवर्ष ग्रीष्मावकास में लगायें जाते हैं इस छात्रावास संस्थानों के विद्यार्थी हर वर्ष भाग लेकर लाभावित हो रहे है। संस्थान के व्यवस्थापक धर्माराम चौधरी ने छात्र-छात्राओं को शिविर में अनुशासन बनाये रखने तथा पुरी लगन व आत्मविश्वास से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने व सिखने पर जोर डालने का आहवान किया। गत वर्षो में इस शिविरों में भाग लेने वाले विद्यार्थी का संस्कारों की दृष्टि छात्रावास की कार्यकारिणी के सचिव श्री डालूराम चैधरी ने दल प्रस्थानगी के समय विद्याथियों के उत्साह की प्रंशसा की। दल प्रभारी के रूप में हुकमाराम पोटलिया साथ जा रहे है। बालिकाओं की दल प्रभारी मधुवाला चौधरी रहेगी। इस अवसर पर अमराराम गोदारा, जोगेन्द्र कुमार, जोगाराम सारण, अचलाराम, सोनाराम जाट श्रीमती अमृत कौर, पुनमसिंह गोदारा, सुरेश भादू, हिमताराम गुजर, हरदानराम इत्यादि कई लोगों के साथ कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top