बाड़मेर शहर में फिर चला बुलडोजर, हटे अतिक्रमण
बाड़मेर.
बाड़मेर शहर में पिछले कुछ समय से अतिक्रमण की कार्यवाही नहीं हो रही थी और एकाएक शहर के शहीद सर्किल के चारों आेर हुए अतिक्रमण को शनिवार को नगरपरिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई के नेतृत्व में ध्वस्त किए गए। नगर परिषद की अचानक हुई कार्रवाही के कारण दुकानदार सकते में आ गए। इस दौरान कुछ केबिन संचालकों ने अनुरोध किया कि एक दिन का समय दिया जाए, लेकिन अतिक्रमणरोधी दस्ते ने नहीं माना।
इस दौरान चौराहे के पास में बनी प्याऊ व दुकान को ध्वस्त किया गया। नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि नेशनल हाईवे के कार्य के चलते शहीद सर्किल को उक्त स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा। इसलिए उक्त स्थान को अतिक्रमण मुक्त किया गया। 
वहीं बाकी अस्थायी दुकानदारों अपने कब्जे स्वयं हटाने के निर्देश दिए गए। शहीद सर्किल अब फ्लाईओवर बनने की वजह से स्थानांतरित किया जाएगा। इस दौरान नवीन जगह व नवीन डिजाइन के साथ इसका कायाकल्प होगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top