स्टार्टअप्स को बढ़ावे  के लिए हुआ एमओयू
जयपुर।
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की उपस्थिति में बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर रीको एवं स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर के बीच प्रदेश में स्टार्टअप परियोजनाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। देश में अपनी तरह का यह पहला एमओयू प्रदेश में रोजगार के अवसरों में वृद्धि और कुशल रोजगारों के सृजन में सहायक सिद्ध होगा। श्रीमती राजे ने इस अवसर पर कहा कि इस एमओयू से प्रदेश में नवाचार आधारित उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा और नये उद्यमियों को कम से कम समय में अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए एक ही छत के नीचे वित्तीय समाधान उपलब्ध हो सकेंगे। इससे केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत नया व्यवसाय शुरू करने के लिए सहायता प्राप्त करने का एक कॉमन प्लेटफार्म उपलब्ध हो सकेगा। एमओयू पर प्रमुख शासन सचिव उद्योग एवं रीको की एमडी श्रीमती वीनू गुप्ता एवं एसबीबीजे के एमडी ज्योति घोष ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर उद्योग मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर भी मौजूद थे। इस एमओयू के बाद राजस्थान स्टार्टअप पॉलिसी-2015 के अन्तर्गत स्टार्टअप्स, छात्र उद्यमियों और इंक्यूबेशन सेंटर्स को एसबीबीजे से मदद मिल सकेगी। साथ ही उद्यमी क्रेडिट गारंटी ट्रस्ट फोर माइक्रो स्मॉल एंटरप्राइज के अन्तर्गत बिना प्रतिभूति के एक करोड़ रुपये तक ऋण और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 10 लाख रुपये के ऋण के लिए आवेदन कर सकेंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top