बाड़मेर पाँच दिवसीय योग शिविर का समापन, पोस्टर  का किया विमोचन  
बाड़मेर 
पुलिस लाइन में जिला कलेक्टर के आतिथ्य में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व प्रोटोकॉल व तनाव मुक्त योग शिविर का समापन संकल्प उपस्थित जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख व पुलिस के जवानो व महिला पुलिस को जिला कलेक्टर ने प्रतिज्ञा के रूप दाहिना हाथ सामने कर दिलवाया। कलेक्टर व एस पी ने पतंजलि की पूरी टीम व नगणेचिया नन्दी गौशाला की पूरी टीम को प्रशन्सा पत्र व योग ट्रैक शूट देकर अनवरत योग प्रचार प्रसार में सहयोग कर जन जन तक योग पहुंचाने का आह्वान किया।
जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा व पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने नियमित योग से समूर्ण आयोग्य का लाभ लेने व 21 जून के अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को ऐतिहासिक बनाने में सभी पुलिस के जवानो ,पतंजलि योग समिति आयुष विभाग व नन्दीगौ शाला के अनवरत प्रयासों की सराहना की।और आज योग दिवस पोस्टर विमोचन के साथ योग की तैयारीयाँ जिले में जोर पकड़ रही है।
मुख्य योग शिक्षक पूनमा राम आर्य पतंजलि योग समिति ने कमर दर्द सर्वाइकल सियाटिका मोटापा प्रबंधन तनाव प्रबंधन मधुमेह संबंधी आसनों के पैकजों का अभ्यास पांचों दिनों में अलग अलग करवाया।साथ ही जल नेति का भी प्रदर्शन किया।
पतंजलि के योग शिक्षक बाँका राम जानी व बहन खेतु चौधरी ने कठिन आसनों का प्रदर्शन किया।जिसमें कोतवाल बुधवार साहब ने 15 मिनट तक शीर्षासन करने का रिकॉर्ड कायम कर जवानो के लिये मिशाल पेश की साथ ही मयूर आसान बाँका राम व बक्कासन्न पूनमा राम आर्य द्वारा किये गए। नाग्नेचिया नन्दी गौशाला के अध्यक्ष खरथा राम चौधरी ने जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा व पुलिस अधीक्षक महोदय परिस देशमुख साहब को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ ही पुलिस अधिकारीयों व जवानो ने गौ सेवा के लिए दान पात्र स्थापित करवाने का आग्रह किया। 
कलेक्टर के सानिध्य में डॉ परदीप धनदे ने प्रोटोकॉल योग अभ्यास की कॉमेंट्री की व बालयोगी संदीप व पतंजलि के सभी योग शिक्षकों ने संयुक्त आसनों का कॉमेंट्री के साथ प्रदर्शन किया। सभी पुलिस अधिकारीयों व जवानों ने प्रोटोकॉल का अभ्यास बड़े ही श्रद्धा भाव से किया। अंत में कलेक्टर साहब व एस पी साहब ने अपने उद्बोधन में पतंजलि की पूरी टीम का आभार जताया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top