महात्मा गांधी नरेगा कार्याें का समय बदला
बाड़मेर।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर ने बाड़मेर जिले मंे भंयकर गर्मी को देखते हुए एक आदेश जारी कर महात्मा गांधी नरेगा कार्याें का समय बिना विश्राम काल के प्रावधान के प्रातः 6 से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है तो वह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टररोल मंे अंकित टास्क प्रपत्र मंे करवाने के उपरांत एवं समूह के मुखिया के हस्ताक्षर के उपरांत कार्य स्थल छोड़ सकता है। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि मनरेगा कार्य समय परिवर्तन के आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए गए है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व मंे 30 अप्रैल 2016 को जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर महात्मा गांधी नरेगा कार्याें की अवधि प्रातः 7 से दोपहर 3 बजे तक मय एक घंटे के विश्राम काल सहित निर्धारित की थी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top