शोभायात्रा के साथ श्रीमद्भागवत महापुराण पारायण एवम् पुष्टि महोत्सव का हुआ आगाज
बायतु/बाड़मेर.
बाड़मेर जिले के बायतू उपखण्ड मुख्यालय के तहसील परिसर के पास स्थित शंकर सिटी कॉलोनी में श्रीनाथजी की हवेली में श्रीमद्भागवद कथा कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार सुबह उपखंड मुख्यालय स्थित खेमाबाबा मन्दिर से भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ । शोभायात्रा कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए श्रीनाथजी की हवेली स्थित ठाकुरजी मन्दिर पहुंची। 
इसके बाद तालाब ग्राऊण्ड स्थित कथा स्थल पर 108 पंडितों की ओर से भागवद कथा के मूल पाठ का अध्ययन व श्रवण करवाया। वहीं दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक मलूक पीठाधीश्वर राजेन्द्रदास महाराज श्रीमद्भागवद कथा का वाचन करेंगे। रात 9 से 11 बजे तक ठाकुरजी के मंदिर परिसर में फूल बंगले का मनोरस होगा।
जगह-जगह हुआ स्वागत, बरसे फूल
बायतु कस्बें में शनिवार सुबह से माहौल भक्तिमय हो गया, वहीं शौभायात्रा खेमाबाबा मन्दिर से रवाना हुई जो शहर के भीतरी इलाकें से गुजर रही थी, तभी ग्रामवासियों की और से फूलों की बरसात कर भव्य स्वागत किया, शौभायात्रा के दौरान बैण्ड से साथ भक्त झूमतें नजर आए। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा रही।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top