विभिन्न मांगो को लेकर रोड़वेज के सेवानिवृत कर्मचारियों ने दिया धरना
बाड़मेर। 
आर.एस.आर.टी.सी रिटायर्ड एम्पलाईज एसोसिसएशन के आहव्वान पर बाड़मेर रोड़वेज बस स्टेण्ड परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया। उक्त धरने में सेवानिवृत कर्मचारियों की ग्रेच्युटी, उपार्जित अवकाश, 5वें - 6ठे वेतन आयोग के एरियर बकाया अधिश्रम, बकाया सवैतनिक अवकाश, बकाया साप्ताहित विश्राम एवं बकाया नाईट/डे आउट भत्ते, जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए व निगम हित में रेल्वे स्टेशन के पास आवरब्रिज के पास बुकिंग घर की स्थापना एवं अवैध वाहनों की रोकथाम हेतु सख्त कार्यवाही करने सहित कई मांगों को लेकर प्रबंध निदेशक को ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान रोड़वेज में सेवानिवृत कर्मचारियों की बैठक रखी गई जिसमें रोड़वेज युनियन के एटक के अध्यक्ष रुगाराम धतरवाल की अध्यक्षता में प्रवेक्षक रोड़वेज युनियन एटक के प्रदेश उपाध्यक्ष मौहम्मद मंजुर कुरेशी के तत्वाधान में बाड़मेर आगार में सेवानिवृत कर्मचारियों की कमेटी का गठन किया गया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top