बाड़मेर कर्मण्य वादिका ही धर्मस्य : बॉस 
बाड़मेर 
सामाजिक सरोकार और नवाचार ग्रुप फॉर पीपुल्स ने लुप्त हो रही प्याऊ संस्कृति को पुनः जीवित कर दिया ,आम लोगो को गरमी के मौसम में पेयजल उपलब्ध करा राहत प्रदान की ,ग्रुप के कार्य प्रेरणादायक और अनुकरणीय ,हैं बात पुलिस अधीक्षक जस्साराम बॉस ने ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा महिला थाना में भामाशाह नरपत दान भद्रेश के सहयोग से स्थापित छठी प्याऊ के उद्घाटन पर कही ,ग्रुप द्वारा मूक पक्षियों के लिए चलाये जा रहे परिण्डे अभियान ने लोगो को जागरूक किया ,शहरी क्षेत्र में राहगीरों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए प्याऊ लगाना पुनीत कार्य ,हैं उन्होंने कहा की पिछले सालो से प्याऊ लगाने की संस्कृति ख़त्म सी हो गयी थी ,इस परंपरा को जीवित कर अनुकरणीय उदहारण समाज के लिए पेश किया ,
महिला थाना अधिकारी रणवीर सिंह ने कहा की ग्रामीण राहगीरों को गर्मी के मौसम में पानी उपलब्ध कराना अमृत के सम्मान हैं ,सामाजिक सरोकार इससे बेहतर हो नहीं सकता ,प्याऊ लगने से फरियादियों और राहगीरों को राहत मिलेगी , परिषद बादल सिंह ने कहा की ग्रुप निस्वार्थ भाव से काम कर रहा हैं ,जनहित ग्रुप की प्राथमिकता हैं  सामाजिक सरोकार से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित करनी चाहिए ,
इस अवसर ,ग्रुप अध्यक्ष अक्षयदां बारहट,इंद्र प्रकाश पुरोहित ,अनिल सुखानी ,मदन बारूपाल ,दुर्जन सिंह गुडिसर ,नाथू सिंह राठोड पूर्व सरपंच ,धन सिंह मौसेरी ,अमित बोहरा ,पुखराज सोनी , रमेश सिंह इंदा,,जय श्री खत्री ,बाबू भाई शेख ,गोगाराम चौधरी ,ठाकराराम मेघवाल ,नरेंद्र खत्री ,नरपत दान ,महावीर सिंह इंद्रोई ,सुरेन्द्र सिंह दइया सहित महिला थाना स्टाफ आनंद सिंह राठोड सहित सभी स्टाफ उपस्थित थे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top