वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का सायला क्षैत्र में सफलतापूर्वक हुआ आयोजन

शिविरों में खोले गये 500 से अधिक नये खाते
सायला 
जालोर जिले में नाबार्ड एवं सेन्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक के सहयोग से भारत फाउण्डेषन ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का सायला क्षैत्र में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। भारत फाउण्डेषन के कार्यक्रम समन्वयक सोहनलाल ने बताया कि आहोर एवं जालोर क्षैत्र में षिविर आयोजन के पश्चात सायला क्षैत्र में ट्रस्ट द्वारा पिछले दो दिनों से वित्तीय जागरूकता षिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें लोग उत्साह के साथ भाग ले कर अपने खाते खुलवा रहे हैं ट्रस्ट की प्रचार टीम द्वारा एक दिन पूर्व प्रत्येक ग्राम मे पहुंचकर षिविर आयोजन की सूचना दी जाती हैं तथा पेम्पलेट आदि का वितरण किया जाता है। षिविर आयोजन के समय उत्साह के साथ लोग भाग लेकर वित्तीय साक्षरता के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे है जिससे जागरूक होकर लोग अपना स्वयं का खाता खुलवा रहे हैं और जिनका खाता पूर्व में खुला हुआ हैं वो अपने खाते को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना एवं अटल पेषन योजना से जुड़वा रहे है शनिवार को सायला क्षैत्र के थलवाड़, चैराऊ,आसाणा, सायला, उम्मेदाबाद, ऐलाना, मांडवला एवं बालवाड़ा में षिविर आयोजित किये गये उक्त समस्त षिविरों में 500 से अधिक बैंक खाते खोले गये षिविरों का सफल निरीक्षण एवं मार्गदषर्न सायला के ऋण पर्यवेक्षक मोहनसिंह बालावत द्वारा किया गया एवं शाखा प्रबन्धक पवन कुमार यादव का भी पूर्ण सहयोग रहा। षिविर में भामाषाह स्वास्थ्य योजना, अपना खाता भाग्य विधाता, वृद्धावस्था पेंषन योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा लोगों को अधिक से अधिक संख्या में इन योजना से जुड़ने की बात कही गई उक्त समस्त योजनाओं का फायदा तभी मिल सकेगा जब अपना स्वयं का बैंक खाता होगा उक्त षिविरों के माध्यम से बैंक खाते से वंचित लोगों के खाते खोले जाते हैं आपको सिर्फ इतना करना हैं कि अपने निवास एवं पहचान के पत्ते के रूप में वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस आदि दस्तावेजों में केाई दो दस्तावेज तथा फोटो लेकर उक्त षिविर में उपस्थित होना हैं बाकी समस्त कार्य ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं द्वारा षिविर स्थल पर सम्पादित किया जायेगा इस प्रकार आप अपने गांव में ही बैंक खाता खुलवा सकते हो इस प्रकार की बाते प्रचार रथ के माध्यम से समझाई जा रही हैं जिसके फलस्वरूप वित्तीय जागरूकता षिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top