अब मातादीन शर्मा होगे जैलसमेर कलेक्टर, राज्य सरकार ने किया 23 आईएएस का तबादला
जयपुर।
राज्य सरकार ने शुक्रवार रात आदेश जारी कर 23 आईएएस अफसरों तबादला कर दिया। तबादला सूची के अनुसार गृह विभाग में सचिव लगे संदीप वर्मा को हटाकर उन्हें पीएचईडी में भेजा गया है, वहीं पीएचईडी से सुबीर कुमार को गृह सचिव लगाया गया है। वहीं भास्कर ए सावंत को कार्मिक सचिव के पद पर लगाया गया है और इस पद पर लगे आलोक गुप्ता को वाणिज्यिक कर आयुक्त लगाया गया है।

गुप्ता को मिला इनाम
कार्मिक सचिव पद पर लगे आलोक गुप्ता को महत्व वाले वाणिज्यिक कर विभाग में आयुक्त लगाकर एक तरह से उनकी सेवाओं को पुरस्कृत किया गया है। गुप्ता कार्मिक सचिव पर लंबे समय से लगे हुए थे और हर काम बखूबी निभाया।

तबादला सूची
रविशंकर श्रीवास्तव - आयुक्त विभागीय जांच
संदीप वर्मा - सचिव पीएचईडी एवं भूजल
भास्कर आत्माराम सावंत - सचिव कार्मिक विभाग
आलोक गुप्ता - आयुक्त वाणिज्यिक कर विभाग
नवीन महाजन सचिव वित्त (बजट)
सुबीर कुमार - सचिव गृह, गृह रक्षा व जेल विभाग एवं सीआईडी
गिरिराज सिंह कुशवाह - सचिव आरपीएससी
कैलाश चंद वर्मा - जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर
प्रीतम बी यशवंत - परियोजना निदेशक आरयूआईडीपी
सलविंद्र सिंह सोहता- विशिष्ठ सचिव उऊर्जा विभाग एवं एमडी उऊर्जा विकास निगम
बाबूलाल कोठारी - अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम एवं निदेशक आईईसी व विशिष्ट सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
मोहम्मद हनीफ - एमडी राजफैड
वीना प्रधान - निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग
कुंज बिहारी गुप्ता - जिला कलेक्टर सीकर
बन्ना लाल - महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक अजमेर
ल क्ष्मीनारायण सोनी - जिला कलेक्टर भरतपुर
रवि जैन - निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
अम्बरीश कुमार - निदेशक कृषि विभाग
मातादीन शर्मा - जिला कलेक्टर जैसलमेर
विनीता श्रीवास्तव - आयुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण
उर्मिला राजोरिया - निदेशक पब्लिक सर्विसेज एवं कंट्रोलर परीक्षा, प्रशासनिक सुधार विभाग
आनंदी - रजिस्ट्रार सरदार पटेल पुलिस, सुरक्षा एवं दांडिक न्याय विश्वविद्यालय जोधपुर
विश्वमोहन शर्मा - संयुक्त सचिव पीएचईडी प्रथम जयपुर

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top