बाड़मेर योग दिवस के उपलक्ष्य में कल निकलेगी जागरूकता रैली
बाड़मेर।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को होने वाले योग दिवस समारोह मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं आमजन को योग के विविध पहलूआंे से अवगत कराने के लिए रविवार को प्रातः 7 बजे गांधी चैक से जागरूकता रैली निकाली जाएगी। 

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि रविवार को प्रातः 7 बजे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा गांधी चैक से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह रैली शहर के विभिन्न मार्गाें से होती हुए विवेकानंद सर्किल पर पहुंचकर समाप्त होगी। उन्हांेने बताया कि इस जागरूकता रैली मंे अधिकारी, कर्मचारी, जन प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। इधर, जिला आयुर्वेद अधिकारी प्रदीप धनदे ने बताया कि योग दिवस समारोह मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शहर मंे टैक्सी मंे लाउड स्पीकर के जरिए प्रचार-प्रसार के साथ पीले चावल एवं पेम्पलेट बांटकर लोगांे को आमंत्रित किया जा रहा है।
21 जून को होगा मुख्य समारोहः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मंे बाड़मेर जिले मंे 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक जिला मुख्यालय के साथ उपखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर तक योग दिवस समारोह का आयोजन होगा। आदर्श स्टेडियम मंे होने वाले जिला स्तरीय समारोह के लिए प्रातः 6 बजे से आमजन का प्रवेश प्रारंभ होगा। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top