डेल्टा को न्याय दिलाने के लिए करेंगे सड़क से संसद तक आंदोलन - हरीश चौधरी
जोधपुर  
दलित अत्याचार निवारण समिति बाड़मेर द्वारा आज संभाग मुख्यालय जोधपुर पर डेल्टा मेघवाल को न्याय दिलाने के लिए आयोजित एक दिवसीय धरने को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद हरीश चौधरी जी ने कहा की डेल्टा सिर्फ दलित समाज की बेटी नही थी बल्कि वो बाड़मेर जिले की होनहार बेटी थी 
हम सब मिलकर डेल्टा के न्याय की लड़ाई लगातार लड़ रहे है और तब तक लड़ते रहेंगे जब तक उसे न्याय नही मिले। उन्होंने कहा की डेल्टा मेघवाल को न्याय दिलाना ही सच्ची श्रदांजली होगी
चौधरी ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर डेल्टा के हत्यारो को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा की सरकार ने हम सब के संघर्ष को दबाने के लिए CBI जाँच का आश्वासन दिया लेकिन विडम्बना है की आज तक डेल्टा हत्याकांड की CBI जाँच प्रारम्भ नही की जिससे साफ जाहिर होता है की सरकार की दलित समुदाय के प्रति मंशा क्या है ? राज्य की महिला मुख्यमंत्री ने बाड़मेर की बेटी की सांस्थानिक हत्या एंव दुष्कर्म के मामले में पुलिस पर दबाव बनाकर आरोपियों को जिस ढंग से संरक्षण दिया जा रहा है यह बेहद शर्मनाक है उन्होंने पुलिस पर न्यायालय में गलत चार्जशीट पेश करने का आरोप लगाया 
चौधरी के नेतृत्व में संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया गया और कहा की अगर इस मामले में त्वरित कार्यवाही नही हुई तो हम डेल्टा को न्याय दिलाने के लिए सड़क से संसद तक आंदोलन करेंगे और आवश्यकता पड़ी तो महामहिम राष्ट्रपति जी से भी न्याय की गुहार करेंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top