राज्यसभा प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की हुई जांच,  सभी सही पाये गये 
जयपुर 
राजस्थान से राज्यसभा की चार सीटों के लिए होने वाले द्विर्वाषिक निर्वाचन के लिए पांच प्रत्याशियों द्वारा भरे गये सभी नौ नामांकन पत्रों की बुधवार को विधानसभा में जांच की गयी जिसमें सभी नामांकन पत्र सही पाये गये । निर्वाचन अधिकारी पृथ्वी राज ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के एम वेंकैया नायडू, ओम प्रकाश माथुर, हर्षवर्धन एवं रामकुमार वर्मा के दो दो नामांकन पत्रों की निर्वाचन अभिकर्ताओं के समक्ष बारीकी से जांच की गयी । इसी प्रकार निर्दलीय प्रत्याशी कमल मुरारका के एक नामांकन पत्र की भी निर्वाचन अभिकर्ताओं के समक्ष जांच की गयी । नामांकन पत्रों की जांच पर्यवेक्षक एवं कार्यवाहक मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. राजेश यादव, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद पारीक, प्रत्याशी हर्षवर्धन,रामकुमार वर्मा एवं प्रत्याशियों के अभिकर्ता राजेन्द्र राठौड़, अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी एवं डॉ. राजकुमार शर्मा की मौजूदगी में की गयी । निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नामांकन पत्रों की जांच की वीडियोग्राफी भी की गई ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top