जैसलमेर लेटनाइट फिल्म शो देखने के बाद करता था चोरी!
जैसलमेर.
जैसलमेर व आसपास के क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने का शातिर आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ा है। आरोपित देर रात शो की फिल्म देखने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देता था और चोरी की राशि को ऐशो आराम में उड़ाता था। 
गौरतलब है कि कुछ दिनों में जैसलमेर शहर एवं आस-पास के इलाकों में लगातार चोरी की वारदातों के देखते हुए पुलिस अधीक्षक की ओर से स्पेशल टीम का गठन किया गया, जिसमें हेड कांस्टेबल बस्ताराम, अचलाराम एवं कांस्टेबल दिनेश चारण, जगदीशदान व मुकेश बीरा को शामिल किया गया। 
टीम ने चोरी की वारदात वाले घटना स्थलों पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और सुराग जुटाते हुए संदिग्धों से पूछताछ जारी रखी। इस दौरान जयंत मोटर्स महेन्द्रा शोरूम ट्रांसपोर्ट नगर जैसलमेर में गत 4 जून की रात्रि को हुई चोरी के दौरान स्पेशल टीम द्वारा अहम सुराग जुटाते हुए संदिग्ध फकीराराम पुत्र आत्माराम भील निवासी रिदवा को दस्तयाब कर गहन पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने ट्रांसपोर्ट नगर में हुई चोरी को करना स्वीकार किया, जिस पर उसे गिरफ्तार किया गया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top