बाड़मेर निःस्वार्थ सेवा मनुष्य जीवन का सर्वोतम पुण्य:- मणिधारी
बाड़मेर।
भीष्ण गर्मी में आम राहगीरों एवं दूर-दराज से आने वाले यात्रियों व पथिकों को शीतल जल उपलब्ध करवाने को लेकर गुरूवार को जैन अलर्ट ग्रुप संस्थान, बाड़मेर की ओर से चौहटन चौराहा स्थित कीर्ति मोटर्स के सामने एक और जल सेवा केन्द्र के रूप में अस्थायी प्याउ का शुभारम्भ किया गया । इस दौरान भामाशाह एवं समाजसेवी उद्योगपति मेवाराम बोहरा मणिधारी, संस्थान संरक्षक डॉ. बी.डी. तातेड़ एवं संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने फीता खोलकर आमजन के लिए अस्थायी प्याउ का उद्घाटन किया । उद्घाटन अवसर पर मदद की घोषणा करते हुए उद्योगपति मेवाराम बोहरा मणिधारी ने कहा कि निःस्वार्थ भाव से की गई सेवा ही मनुष्य जीवन का सर्वोतम पुण्य है । यही सही मायनों में धर्म है ।
संस्थान सचिव कैलाश बोहरा ने बताया कि इस अवसर पर अतिथियों ने संस्थान एवं भामाशाहों के सहयोग की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए भीष्ण गर्मी में शीतल जल सेवा को पुण्य का कार्य बताया । अस्थायी प्याउ के संचालन में भामाशाहों के रूप में जीवदया मैत्री मण्डल, सूरत, सोहन गैरी ट्रस्ट मण्डल, मिश्रीमल बी. बोहरा परिवार ने सहयोग प्रदान किया । वहीं इस दौरान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन, सचिव कैलाश बोहरा, संजय लूणिया, कपिल जैन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top