बालोतरा प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, हटाए अतिक्रमण 
बालोतरा.
बाड़मेर जिले के बालोतरा शहर स्थित रीको इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। शुक्रवार को उपखंड अधिकारी उदयभानु चारण की मौजूदगी में शुरू हुई कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मच गया। टीम ने रीको एरिया में लगाए गए केबिन हटाए। वहीं मार्गो पर किया गया अन्य अतिक्रमण ध्वस्त किया। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
जानकारी  के मुताबिक रीको एरिया में अतिक्रमण को लेकर लंबे समय से काबिज थे, जिसके चलते यहां पर कई रास्ते लम्बे समय से बंद थे। इससे यहां के लोग परेशान थे। अतिक्रमणरोधी दस्ते ने इस दुकानों के आगें बने छपरे व दिवारें तोड़ कर अतिक्रमण हटाए। वहीं रीको एरिया में अतिक्रमण को लेकर बार-बार शिकायतें आ रही थी, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

पूर्व विधायक, सभापति पहुंचे मौके पर

अतिक्रमण हटाने को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर राजनीति करने के अरोप लगाए, इतमें पूर्व विधायक मदन प्रजापत, नगर परिषद सभापति भी मौके पर पहुंचे। उन्हौने राजनीतिक व प्रभावशाली लोगों पर कार्यवाही न कर, कमजोर वर्ग को परेशान करने के आरोप लगाते हुए प्रशासन की कार्यवाही पर सवाल खड़े कर दिए है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top