स्वामी चिन्मयानन्द जी जन्म शताब्दि समारोह सम्पन्न  
जोधपुर
चिन्मय मिशन जोधपुर केन्द्र द्वारा अन्तराष्ट्रीय आध्यात्मिक संस्था चिन्मय मिशन के संस्थापक वं बीसवी शदी मॆं वेदांत के महान वक्ता "स्वामी चिन्मयानन्द जी " की जन्म शताब्दी वर्ष का समारोह आयोजित किया गया है । पोलो ग्राउण्ड के सामने स्थित होटल चन्द्रा इम्पिरयल में आज दिनांक 7 मई को साय़ं 6 बजे से आयोजित हुआ , इस समारोह में ... स्वामी चिन्मयानन्द जी की जीवन यात्रा एवं विश्व स्तर पर ब्रह्मविध्या की प्रतिष्ठा मॆं किये गये कार्यो की संक्षिप्त प्रस्तुति चिन्मय मिशन जोधपुर के आचार्य विशारद चैतन्य के श्रीमुख से साधाको के समक्ष रखी , साथ ही गुरूदेव ने वर्तमान समाज मॆं वेदांत विद्या की प्रासंगिकता विषय पर प्रकाश डाला । मिशन की सचिव डां मीता खिलनानी ने बताया की कार्यक्रम सुरेश राठी उद्योगपति व समाजसेवी के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ साथ विशिष्ठ अतिथि डॉ रेणु मकवाना व चिन्मय मिशन के यु एम लोढा, सितल पमनानी , जी सी गांधी, डॉ राजेश रामपाल , बी एस पारीक , डी पी सोनगारा , पंकज चौधरी, इन्द्र प्रकाश, नीना लोढा के सहयोग से सम्पन्न हुआ। इस समारोह में अनुप पुरोहित व स्वरांजलि द्वारा भजन प्रस्तुत किये गये । इसमें जोधपुर के प्रबुद्धजन डॉ ज्योति मीनावत, प्रो भवानी लाल , महेन्द्र उपाध्याय, शेलेन्द्र सिंह भदोरिया, ब्रिजेन्द्र सिंह, लाल चन्द्र , रविशंकर शर्मा, विजय पवहा, दामोदर व्यास, लूणाराम, वनिता चौधरी, शीला लोढा, वीना पमनानी, सुनिता थानवी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्तिथ रहे ।।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top