आचार्यश्री का बाड़मेर नगर में हुआ मंगल प्रवेश 
बाड़मेर 
जैनाचार्य, अचलगच्छ जैन श्रीसंघ के आचार्य, राजस्थान दीपक, साहित्य दिवाकर अहिंसा के अग्रदूत आचार्य श्री कलाप्रभसागर सूरिजी महाराज साहब आदि ठाणा-11 का शनिवार को बाड़मेर नगर में भव्य व मंगल प्रवेश चैहटन रोड़ से हुआ । आचार्य भगवन्त के बाडमेर नगर प्रवेश को लेकर अचलगच्छ जैन श्रीसंघ, बाड़मेर की ओर से वरघोड़े व स्वागत सौमेये का आयोजन किया गया । स्वागत स्वागत सौमेये का आगाज चैहटन रोड़ स्थित बाड़मेर मशीनरी से आचार्य भगवनत श्री कलाप्रभसागर सूरिजी महाराज साहब के मंगलाचरण से हुआ । स्वागत सौमेया चैहटन रोड़ से चैहटन रोड़ रेल्वे फाटक से करमूजी की गली, महाबार रोड़, दरियागंज प्रतापजी की प्रोल, जैन न्याति नोहरे से होते हुए गुणसागर सूरिश्वर साधना भवन पहुंचा । आचार्य भगवन्त के स्वागत सौमेये का गाजे-बाजे और ढ़ोल-ढ़माकों के साथ महिला मण्डलों की माताओंव बहनों की मंगल कलश यात्रा के साथ हुआ । वहीं स्वागत सौमेये का शहर में जगह जगह पर अक्षत से बधा, खुशी के गीत गाकर, स्वागत प्रोले व स्वागत द्वार लगाकर भव्य स्वागत किया गया । आचार्य भगवनत श्री कलाप्रभसागर सूरिजी महाराज साहब के स्वागत सौमेये में बड़ी संख्या में जैन समाज के गणमान्य नागरिकों, माताओं-बहनों और पुरूषों ने भाग लिया । वहीं स्वागत सौमेया गुणसागर सूरिश्वर साधना भवन पहुंच धर्मसभा में परिवर्तित हुई । अचलगच्छ युवक परिषद के प्रवक्ता मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि श्री गुणसागरसूरि साधना भवन में आचार्य श्री की पावन निश्रा में समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में आचार्य श्री का मंगल उद्बोधन हुआ। धर्मसभा में आचार्य भगवनत श्री कलाप्रभसागर सूरिजी महाराज साहब ने श्रावक-श्राविकाओं को सम्बोधित करते हुए जीवन में साधना और आराधना की महता बताते हुए वर्षीतप के आराधकों की सुखसाता पूछी और आगामी दिनों में होने वाली विभिन्न धार्मिक क्रियाओं में भागीदारी करने की बात कही । इस दौरान अचलगच्छ जैन श्री संघ, बाड़मेर के अध्यक्ष हनुमानचन्द बोहरा, जैन श्रीसंघ अध्यक्ष सम्पतराज बोथरा, खरतरगच्छ जैन श्रीसंघ अध्यक्ष रतनलाल संखलेचा, अचलगच्छ युवक परिषद के अध्यक्ष महेश सिंघवीं, रतनलाल वड़ेरा, शंकरलाल पड़ाईयां, रतनलाल बोहरा, मानमल वड़ेरा, वीरचन्द वड़ेरा व कई स्थानों से पधारे श्रावक-श्राविकाओं सहित आचार्यश्री के स्वागत सौमेये में बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबियों ने भाग लिया । समारोह का संचालन सचिव गिरधारीलाल सिंघवी ने किया । 

युवक परिषद की बैठक 11 मई को

अचलगच्छ युवक परिषद के अध्यक्ष महेश सिंघवीं ने बताया कि आचार्य भगवन्त श्री कलाप्रभसागर सूरिजी महाराज साहब की पावन निश्रा में 11 मई बुधवार को गुणसागरसूरि साधना भवन में रात्रि 8.00 बजे बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें अचलगच्छ युवक परिषद के कार्यकर्तागण भाग लेंगें । परिषद के प्रवक्ता मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि आचार्यश्री के सानिध्य में होने वाली बैठक को लेकर शहर में अचलगच्छ के युवओं से सम्पर्क कर बैठक में आने न्यौता दिया जा रहा है । जिसके लिए विभिन्न पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के देखरेख में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है । 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top