हर घर में शौचालय बनाने को समन्वित प्रयास करेंः शर्मा
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शनिवार को चौहटन एवं धोरीमन्ना पंचायत समिति परिसर में  प्रधानो, सरपंचो, ग्रामसेवको एवं अन्य कार्मिको से रूबरू होकर स्वच्छ भारत मिशन में सक्रिय भूमिका निभाने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि बाड़मेर जिले को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए समन्वित प्रयास करने होंगे।
बाड़मेर।
प्रत्येक घर में शौचालय बनाने के लिए ग्रामीणांे को समझाइश की जाए। इसमंे जन प्रतिनिधियांे के साथ कार्मिक एवं मौजीज व्यक्ति महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। बाड़मेर जिले को खुले मंे शौच से मुक्त घोषित कराने के लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने यह बात शनिवार को चौहटन एवं धोरीमन्ना मंे स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित कार्यशालाआंे के दौरान जन प्रतिनिधियांे सरपंचांे, ग्रामसेवकांे एवं अन्य सरकारी कार्मिकांे को संबोधित करते हुए कही।
जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है। उन्हांेने कहा कि घरांे मंे शौचालय का निर्माण कर उसका उपयोग करने से कई बीमारियांे पर अंकुश लग सकता है। जिला कलक्टर शर्मा ने जिले मंे अब तक ओडीएफ घोषित हुई ग्राम पंचायतांे का जिक्र करते हुए कहा कि दूसरी ग्राम पंचायतांे को भी उनसे प्रेरणा लेते हुए प्रत्येक घर मंे शौचालय का निर्माण करवाकर उदाहरण पेश करना चाहिए। उन्हांेने जन प्रतिनिधियांे एवं मौजीज लोगांे से इस अभियान मंे सहयोग करने की अपील की। जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की ओर इस अभियान मंे पूर्ण सहयोग किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि ग्रामीणांे को शौचालय के निर्माण से होने वाले फायदांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी जाए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि अब प्रत्येक घर मंे शौचालय का निर्माण करवाना जरूरी हो गया है। प्रत्येक व्यक्ति घर मंे शौचालय निर्माण करवाने के साथ उसका इस्तेमाल भी करें। उन्हांेने कहा कि गांव अगर खुले मंे शौच से मुक्त होगा तो कई संक्रामक बीमारियांे से मुक्ति मिलेगी। घर मंे शौचालय होने से बहू-बेटियांे को सुरक्षा एवं सुविधा मिलेगी। उन्हांेने जन प्रतिनिधियांे एवं कार्मिकांे से आग्रह किया कि वे इस अभियान मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए बाड़मेर जिले को ओडीएफ घोषित करवाने के अभियान मंे सहयोग करें।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने कहा कि ओडीएफ ग्राम पंचायतांे को सरकार की ओर से सफाई व्यवस्था के लिए सफाई कर्मचारी भी उपलब्ध करवाने की व्यवस्था महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत करने का प्रावधान है। उन्हांेने इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए जा रहे शौचालय के निर्माण की प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान एमआईएस मैनेजर नेतसिंह, पुष्पेन्द्रसिंह सोढ़ा भी उपस्थित रहे। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शनिवार को चौहटन पंचायत समिति मंे चौहटन, सेड़वा एवं धनाउ तथा धोरीमन्ना मंे धोरीमन्ना एवं गुड़ामालानी क्षेत्र के सरपंच,ग्रामसेवक एवं सरकारी कार्मिक उपस्थित रहे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top