वृद्धिचंद जैन केंद्रीय बस स्टैंड बाड़मेर में "शीतल जल गृह "का किया लोकार्पण
बाड़मेर 
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के मुख्य आतिथ्य,सभापति लूणकरण बोथरा की अध्यक्षता एवम् रोडवेज प्रबंधक रमेश बोराणा ,लायन क्लब बाड़मेर के अध्यक्ष राधेश्याम मूंदड़ा व् मानव धर्म ट्रस्ट के अधिवक्ता पुरषोतम सोलंकी के विशिष्ठ आतिथ्य में हुआ लोकार्पण
विधायक जैन ने भामाशाह वडेरा परिवार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा की आपने अपने धन का सदुपयोग किया व् इस प्रचंड गर्मी में यात्रियों की सुविधा के लिए पेयजल जैसा पुण्यकार्य कर आमजनता को समर्पित किया। इसी मोके पर लायंस क्लब अध्यक्ष राधेश्याम मुंदड़ा ने भी वडेरा परिवार दवारा किये गए पूण्य कार्य के लिए उनको धन्यवाद देते हुए कहा की *जल है तो कल है व् जल ही जीवन है* इसे व्यर्थ ना बहने दे। इसका उपयोग जरुरत के हिसाब से करे ताकि हर आमजन को इसका लाभ मिल सके व् भरी दोहपहरी में प्यासे को पानी मिल सके। इसी मोके पर रोडवेज प्रबंधक रमेश बोराणा ने वडेरा परिवार व् लायंस क्लब बाड़मेर को धन्यवाद देते हुए कहा की इस पूण्य कार्य को करके आपने हर आमजन तक ठन्डे पानी को पहुचने की जो व्यवस्था की है उसके लिए आप बधाई के पात्र है। अंत में सचिव रामलाल जैन द्वारा अतिथियों व् आमजन के इस मोके पर पधारने के लिए सबका धन्यवाद प्रेषित किया। तथा भविष्य में इस *शीतल जलगृह* का संचालन मानव सेवा धर्म ट्रस्ट द्वारा किया जायेगा।इस मोके पर भामाशाह परिवार से केवलचंद वडेरा व् क्लब मेंबर पारसमल जैन, बंशीधर वडेरा, किशनलाल वडेरा, ओम प्रकाश जैन, वीरचंद वडेरा, दिनेश लूणिया, डॉ केतन पांचाल, डॉ पंकज विश्नोई,ओम प्रकाश राठी,महेंद्र जैन हलावाला,डॉ प्रदीप पगारिया, चन्द्र शेखर, सुबोध शर्मा,संजय सिंघवी,पवन वडेरा, तेजसिंह चौधरी,छगन लाल बोथरा, ललित छाजेड़, इंद्रलाल सिंघवी आदि उपस्तिथ रहे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top