बाड़मेर स्वीकृत कार्याें को त्वरित गति से पूर्ण करवाएंःनेहरा
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर जिला परिषद की ओर से संचालित विभिन्न विकास योजनाआंे की समीक्षा करते हुए इनमंे अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए।
बाड़मेर।
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान एवं अन्य ग्रामीण विकास योजनाआंे मंे स्वीकृत कार्याें को त्वरित गति एवं प्राथमिकता से पूर्ण करवाया जाए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत अधिकाधिक ग्राम पंचायतांे को खुले मंे शौच से मुक्त कर ओडीएफ पंचायत घोषित करवाने के लिए ग्रामीणांे से समझाइश करते हुए समन्वित प्रयास करें। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान एवं स्वच्छ भारत मिशन राज्य सरकार के फ्लैगशीप कार्यक्रम है। इसकी नियमित रूप से राज्य स्तर से मोनेटरिंग की जा रही है। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें का विकास अधिकारी नियमित रूप से मोनेटरिंग करें। साथ ही प्रारंभ हो चुके कार्याें के फोटो मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के एप्प पर अपलोड किए जाए। उन्हांेने कहा कि इस अभियान के तहत स्वीकृत किए गए कार्य आवश्यक रूप से 30 जून तक पूर्ण करवाए जाने है। उन्हांेने इस अभियान मंे शामिल किए गए बकाया कार्याें के प्रस्ताव स्वीकृति के लिए अतिशीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए। नेहरा ने कहा कि कार्याें की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके लिए विभागीय अधिकारी नियमित रूप से मोनेटरिंग करें।
इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने कहा कि मनरेगा मंे श्रमिकांे को समय पर भुगतान मिले, इसके लिए प्रभावी पर्यवेक्षण किया जाए। उन्होंने मस्टररोल भुगतान संबंधित प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि विकास अधिकारी नियमित रूप से इसकी समीक्षा करें। उन्हांेने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि पिछले कुछ वर्षाें के कार्य जो कि धरातल पर पूर्ण हो चुके है उनकी स्थिति के बारे मंे वेबसाइट पर आवश्यक रूप से सूचना इन्द्राज की जाए। उन्हांेने प्रगतिरत कार्याें को यथासंभव 30 जून तक पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इससे पहले समीक्षा बैठक मंे अधीक्षण अभियंता जलग्रहण हीरालाल अहीर ने विभागवार मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें की प्रगति एवं दिशा-निर्देशांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। अधीक्षण अभियंता एस.पी.एस.माथुर ने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत चल रहे कार्याें की विभागवार जानकारी दी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाआंे के तहत बकाया चल रहे उपयोगिता प्रमाण पत्र, तकनीकी स्वीकृति प्रस्ताव, कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र समय पर भिजवाने के निर्देश दिए। इस बैठक मंे परियोजना अधिकारी लेखा मंगलाराम विश्नोई, अधिशाषी अभियंता बाबूलाल सेठिया समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। समीक्षा बैठक के दौरान इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना, स्व विवेक, अन्य चिन्हित वर्ग आवास योजना समेत विभिन्न योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची भिजवाने के निर्देशः समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने विकास अधिकारियांे को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सूची मंे शामिल एवं वंचित लोगांे संबंधित सूचना संकलित कर भिजवाने के निर्देश दिए। साथ ही इंदिरा आवास मद से ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति स्तर पर राशि उपलब्ध होने पर जिला परिषद को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए गए। इसके लिए संबंधित ग्राम सेवकांे से प्रमाण पत्र भी लेने को कहा गया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top