बाड़मेर ड्राइंग प्रतियोगिता में बच्चां ने दिखाई प्रतिभा
बाड़मेर।
केमलिन एवं रिच हॉबी क्लासेज के संयुक्त प्रयास से सूचना केन्द्र में रविवार को आयोजित ड्राईंग प्रतियोगिता में 50 बच्चों ने उमंग एवं उत्साह से भाग लिया। इस दौरान बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने बच्चों के प्रयास की सराहना कर उन्हें प्रोत्साहित किया। ़
इस दौरान विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताआें के आयोजन के जरिए अल्प समय में बच्चों में ड्राईंग व रंगों के प्रति जुड़ाव करने संबंधी सराहनीय कदम उठाया गया है। रिच हाबी क्लासेज की संचालिका श्रीमती उशा पुरोहित ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देष्य बच्चों को अपनी बात ड्राईंग के माध्यम से कहने का मौका देना था। बच्चों ने अलग-अलग गु्रप में पानी बचाने, पर्यावरण संरक्षण, बाल श्रम जैसे गंभीर विशयों के साथ-साथ इण्डियन विलेज, फेस्टिवल, रेनी डे आदि विशयों पर ड्राईंग बनाकर रंग भरे। बच्चों के माता-पिता एवं परिजनों ने इसे कला के प्रति मंगल भविश्य का प्रेरक माना। वर्तमान समय में षिक्षा के साथ मनोरंजन एवं विषेश कार्य की सीख के लिए उनकी ओर से डांस, ड्राईंग, पेंटिंग, कुकिंग, मेंहदी, क्लासिकल डांस करवाया जा रहा है। ड्राईंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे विपुल, मधुर, कोमल, प्रिषा, अनुश्का, दीवा आदि बच्चों ने बताया कि उन्हें ड्राईंग प्रतियोगिता में भाग लेकर बहुत अच्छा लगा। केमलिन के दीपक मिश्रा ने बताया कि बाड़मेर के बच्चों में ड्राईंग के प्रति काफी लगाव है। प्रतियोगिता के दौरान रामचन्द्र पुरोहित, कमलेष छंगाणी, जसवंत गौड़, सॉंवलाराम ने सराहनीय सहयोग दिया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top