प्रोजेक्ट लाइफ से मिलेगा महिलाओ को संबल
बाडमेर।
महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 100 दिवस का रोजगार पूरा करने वाली महिलाआंे को स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर आरसेटी की ओर से प्रोजेक्ट लाइफ के तहत सिलाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे उनको स्थाई रोजगार उपलब्ध हो सकेगा।
असाड़ा गांव मंे चल रहे महिलाआंे के प्रशिक्षण शिविर का अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने अवलोकन किया। उन्हांेने प्रशिक्षण संबंधित जानकारी लेने के साथ प्रशिक्षार्थियांे से कहा कि वे स्वरोजगार से जुड़कर स्वावलंबी बने। उन्हांेने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 100 दिवस का रोजगार प्राप्त करने वाली महिलाआंे को इसलिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि उनको स्थाई रोजगार मिल सके। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने इस दौरान उन्हांेने प्रशिक्षार्थियांे को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इस दौरान आरसेटी के निदेशक जयप्रकाश सिंहल ने महिलाआंे को स्वरोजगार से जुड़ने एवं बैंक से मिलने वाले ऋण तथा बैकिंग योजनाआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान कार्यक्रम समन्वयक गौतम पन्नू एवं कार्यालय सहायक एन.के.शर्मा भी उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top