बाड़मेर विधायक 16 को कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ करेगे धरना, प्रदर्शन, विभिन्न जनसमस्याओ को लेकर सौपेंगे ज्ञापन 
बाड़मेर 
बाड़मेर में पेयजल के विकट हालातों ,सरकार द्वारा भयंकर सूखे के बावजूद पशु शिविर स्वीकृत नहीं करने से गोवंश की दयनीय हालात ,वर्ष 2011 की आर्थिक जनगणना में वंचित गरीब परिवारो को जोड़ने,खाद्य सुरक्षा योजना में बाड़मेर शहर एवम् ग्रामीण परिवारो के हटाये नामो को पुनः जोड़ने,महानरेगा में सरकार द्वारा किये वादे के मुताबिक ठेका निरस्त करने एवम् शराब दुखान्तिका में पीड़ित परिवारो को 5 लाख मुआवजा देने की मांग को लेकर 16 मई को जिला कलेक्टरेट के सामने हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता धरना एवम् प्रदर्शन करेगे।
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवम् जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फतेहखां ने आज जिला कलेक्टर एवम् पुलिस अधीक्षक को इस सम्बद्ध में ज्ञापन सौपा।
जैन ने कहा जिला प्रशासन को जिला परिषद् की 30 अप्रैल की बैठक में पेयजल ,पशु शिविर खोलने सहित अन्य कई जनसमस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया फिर भी अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ।क्षेत्र की आम जनता में भारी रोष है।जनता त्रस्त है सरकार आम जन की समस्याओ को लेकर गंभीर नहीं है।जनहित की विभिन्न मांगो को लेकर कलेक्टेट के सामने 16 मई को विशाल धरना एवम् प्रदर्शन होगा जिसमे क्षेत्र की हजारों की संख्या में आम जनता धरना एवम् प्रदर्शन करेगी ।इस विशाल प्रदर्शन में पूर्व सांसद हरीश चौधरी समेत जिले के सभी वरिष्ठ कांग्रेसजन शामिल होंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top